★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने लाल किला में”जय हिन्द-लाइट एन्ड शो”कार्यक्रम का किया शुभारंभ}
[गृहमंत्री ने कहा देश के इतिहास को शो के माध्यम से सामने रखने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चरल का प्रयास है सराहनीय]
♂÷आज मंगलवार को भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल क़िला में “जय हिन्द-लाईट एन्ड साउंड शो “आयोजन का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह शो देश के समृद्धि इतिहास की जानकारी देने के साथ ही देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि देश के इतिहास को नई तकनीकों के माध्यम से युवा पीढ़ी के सामने रखने का मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल का यह प्रयास सराहनीय है
इस साउंड व लाइट शो के जरिये दर्शकों को भारत देश के इतिहास में घटित कालजयी पृष्ठों पर प्रकाश डाला जाएगा।
शुभारंभ के पश्चात साउंड एन्ड शो कार्यक्रम अपनी भव्यता के साथ दर्शकों को मन्त्रमुग्ध से कर दिया।