(संजय राय)
(नई दिल्ली)
समाजसेवा और मूल्य आधारित राजनीति के महत्व पर देना होगा ध्यान: राजकुमार भाटिया
पत्रकारिता में पारदर्शिता और नैतिकता है ज़रूरी: विकास कौशिक
श्री अरविंद महाविद्यालय में ”पुरस्कार वितरण एवं संवाद कार्यक्रम’ का हुआ आयोजन दिग्गजों ने रखे विचार
श्री अरविंद महाविद्यालय में आज ‘नैतिक एवं सदाचार शिक्षा समिति’ द्वारा ‘पुरस्कार वितरण एवं संवाद कार्यक्रम’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
समिति द्वारा 11 सितंबर को आयोजित ‘रामचरित मानस दोहा एवं चौपाई वाचन’ अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता के विजेताओं को आज सम्मानित किया गया। विजेताओं को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ‘मानस के मोती’ पुस्तक भेंटस्वरूप प्रदान की गई।

कार्यक्रम में ‘मीडिया एवं राजनीति में सिद्धांत एवं मूल्य’ विषय पर संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट वक्ताओं ने छात्रों से विचार साझा किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. बलराम पाणी , अधिष्ठाता महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय ने श्रीराम के जीवन के उदाहरणों के माध्यम से छात्र जीवन में आदर्शों और मूल्यों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटी बैंक, दिल्ली के संस्थापक एवं आदर्श नगर के विधायक श्री राजकुमार भाटिया ने समाजसेवा और मूल्य आधारित राजनीति के महत्व को रेखांकित किया।
एबीपी न्यूज़ के डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्री विकास कौशिक ने पत्रकारिता में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता पर बल देते हुए सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग की सलाह दी।
संस्कृति संज्ञान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंघल ने रामचरित मानस के दृष्टिकोण से आदर्श राजा और आदर्श राज्य की संकल्पना को स्पष्ट किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में नैतिकता, आदर्श और सामाजिक संवेदनशीलता को सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महेश कौशिक ने नैतिक एवं सदाचार शिक्षा समिति की छात्र टीम की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों, अतिथियों तथा सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समिति के सभी शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।




