★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पीएम मोदी के खासमखास गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे शर्मा को यूपी की योगी सरकार में दी जा सकती है बड़ी भूमिका}
[बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने ग्रहण कराई सदस्यता तो इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत बड़े नेता रहे मौजूद]
(गत दिनों पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम योगी के सम्मुख शर्मा की बड़ी भूमिका तय हुई थी,गुजरात के एक अखबार ने लिखा कि बनाये जा सकते हैं तीसरे डिप्टी सीएम)
♂÷आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
उनको सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने प्रदान की।इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित बड़े नेता मौजूद रहे।
मालूम हो कि मऊ ज़िले के मूल निवासी अरविंद शर्मा गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहद नज़दीकी अफसरों में इनकी गिनती होती थी,जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब इनको बेहद महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी थी व जब पीएम बने तब भी इनको गुजरात से दिल्ली लाकर पीएमओ में ऱखकर बड़े दायित्व सौंपे थे।
विगत दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई थी तब वहीं थे,तभी उनको उनकी नयी राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर भूमिका बता दिया गया था।
चर्चा तो यहाँ तक है कि उत्तरप्रदेश सरकार में उनको बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।गुजरात के एक अखबार ने तो कुछ दिन पूर्व ही ये ख़बर छापकर सरगर्मियां पैदा कर दी है कि श्री शर्मा को उत्तरप्रदेश के तीसरे उपमुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा जा सकता है।
आगामी दिनों में यूपी में 12 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव होने जा रहा है जिसके जरिये इनको ऊपरी सदन में भेजा जा सकता है।
बता दे कि अरविंद शर्मा ब्राम्हण या नाई जाति के नही बल्कि भूमिहार जाति से आते हैं व बेहद ईमानदार, सख़्त प्रशासक व लो प्रोफ़ाइल अफ़सर के रूप में इनकी छवि रही है।
मालूम हो की मऊ ज़िले से ही बाहुबली मुख्तार अंसारी विधायक हैं और पड़ोसी ज़िले गाजीपुर से उनके बड़े भाई अफ़ज़ल अंसारी बीजेपी के दिग्गज नेता व अब जम्मू कश्मीर राज्य के राज्यपाल मनोज सिन्हा को पराजित कर सांसद हैं।
पूर्वांचल ख़ासकर मऊ व गाज़ीपुर में अंसारी भाइयों के इर्द गिर्द राजनीति घूमती रही है।
वर्तमान में मुख़्तार अंसारी पँजाब की जेल में बंद हैं व योगी सरकार उनको यूपी।लाने के लिए कोर्ट की शरण ली हुई है तो वहीं मुख्तार अंसारी की।पत्नी व बच्चें पँजाब में ही किराए की आलीशान कोठी में रहते हैं व हर हफ़्ते जेल जाकर मुख्तार से मुलाकात करते हैं।
