★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर टीम ने कई स्थानों पर की संदिग्धों से पूछताछ}

♂÷सोमवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर एंटी रोमियो प्रभारी स्क्वाड प्रियंका पांडेय द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के बिभिन्न स्थानों, कोचिंगों, गुप्तारघाट पर एंटी रोमियो अभियान चलाया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्तारघाट व कंपनीगार्डेन सहित शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर के आस पास, टेम्पो स्टैंड पर एन्टी रोमियो दल द्वारा संदिग्धों की चेकिंग की गई । छात्राओं से वार्तालाप करने के साथ ही उनको जागरुक करते हुए थाने का सम्पर्क नम्बर दिया गया ।