★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{डीजीपी और एसपी के ट्विटर हैंडल पर बम की फोटोज शेयर करने पर हुई पुलिस सक्रिय}
[जानकारी मिली है पुलिस जाँच में जुटी है,किसी बच्चे ने रखा था बम=सुनील दत्त]

♂÷केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव में मंगलवार को एक बम विस्फोट होने से दहशत फैल गई। बम विस्फोट के चलते एक मड़हा जलकर राख हो गया। धमाके के समय मड़हे के पास कोई नहीं था।
धमाके की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर अनेक लोग मौके पर पहुंच गए। जहां बम फटा था वहां करीब एक से डेढ़ फीट गढ्ढा बन गया था। लोगों ने बम के मलबे को इकट्ठा किया और थानागद्दी पुलिस को सूचना दी लेकिन क्षेत्रीय पुलिस में पैठ रखने वाले कुछ स्थानीय व्यक्तियों के बहकावे में आकर पुलिस ने मामले को पटाखा विस्फोट बताकर दबाने का प्रयास किया।
बुधवार को किसी ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक और डीजीपी के ट्विटर हैंडल पर बम के मलबे की फोटोज शेयर करते हुए घटना की जानकारी दी और जांच कराने की मांग की। जिस पर कोतवाली पुलिस को मौके पर जांच पड़ताल करने जाना पड़ा।
कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। किसी बच्चे ने वहां ले जाकर रखा था। उसे बम कहां से मिला किसने दिया, इसकी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।