★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बबुआ से गठबंधन कर बुआ ने लोकसभा में 0 से 10 सीट जीत लेने के बाद कहा कि बसपा को सपा के साथ से हुआ नुकसान,अब लड़ेंगे अकेले}

[हाथरस में चुनावी समीक्षा के दौरान बिगड़ी आपस मे बाते तो बसपाइयों ने एक दूसरे को ही धुन डाला]
♂गत लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा से गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी बबुआ की बुआ की पार्टी बसपा ने 39 सीटों पर चुनाव लड़ जीरो से लोकसभा में 10 सीटें हासिल करने वाली बीएसपी अब बबुआ की पार्टी सपा को झटका देकर सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में सपा के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो अपने दम पर ही आने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती के इस निर्देश के उलट बीएसपी के कार्यकर्ताओं में आपस मे ही खींचतान व जूतम-पैजार देखने को मिल रही है।
मारकुटाई का ये मामला यूपी के हाथरस जिले का है, जहां बीएसपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। दरअसल हार की समीक्षा के लिए बीएसपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें किसी बात को लेकर मामला इतना बिगड़ा की हालात जूतमपैजार तक जा पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक,गत रविवार को यूपी के हाथरस जिले में मंडल स्तर की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में आगरा मंडल में बीएसपी के कमजोर प्रदर्शन को लेकर समीक्षा होनी थी,बैठक बहुजन समाज पार्टी के ही एक नेता मनोज सोनी के घर पर चल रही थी और इसमें यूपी की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीते सांसद गिरीश कुमार भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान बीएसपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद गिरीश कुमार के सामने अपनी बात रखनी चाही, लेकिन कार्यकर्ताओं के एक दूसरे गुट ने उन्हें रोक दिया इसके बाद बात बिगड़ती चली गई और दोनों गुटों के बीच देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
बैठक में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई और लाठी-डंडे भी जमकर बरसे इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।