★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{बाराबंकी शराब काण्ड के बाद पुलिस आयी हरक़त में,दोनो दुकानों के लाइसेंस थे अपूर्ण}
[जब्त माल व तालाबंदी की सूचना दी गयी आबकारी विभाग को,की जाएगी सँयुक्त रूप से दुकानों के खिलाफ कार्रवाई]

♂÷अयोध्या जिले के महाराज गंज थाना अंतर्गत रसूलाबाद बाजार के उत्तरी भाग में स्थित अंग्रेजी शराब व ताड़ी की दुकान में पुलिस ने छापा मारकर दुकान में ताला जड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी में हुए शराब हादसे के कारण अयोध्या जिले की पुलिस भी हरकत में आ चुकी हैं।
इसी कड़ी में महराज गंज थानाध्यक्ष एस के सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर रसूलाबाद बाजार में अंग्रेजी शराब व ताड़ी की दुकान में छापे मारी की दुकानदार द्वारा उचित कागज़ात न दिखा पाने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया व मौके पर मौजूद शराब व ताड़ी को भी जब्त कर जमा कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों दुकानों के मालिकों ने लाइसेंस के कागजात मौके पर नहीं दिखा सके,जो भी कागजात दिखाये उनकी भी समयावधि समाप्त हो चुकी थी, इसकी पुष्टि ताड़ी की दुकान पर लगे बोर्ड से हो जाती है।
सिंह ने बताया कि हम दोनों दुकानों में ताला लगवा कर चाभी एवं दुकानों के सेल्समैनो को उनके यहां से ज़ब्त माल के साथ थाने ले जा रहे हैं।आवकारी विभाग को सूचना दे दी गई है।उनके आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।