★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[संस्कृति व स्वाभिमान की रक्षा के लिए करेंगे सदैव संघर्ष=रविकिशन]
(उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस पर मुंबई में यूपीवालों का हुआ भव्य जमावड़ा,सांसद अभिनेता रवि किशन ,पत्रकार वीरेंद्र वत्स समेत कई हस्तियाँ हुई सम्मानित)
{पीएम की “एक भारत श्रेष्ठ भारत “के तहत “अभियान संस्था”के आयोजन में शामिल हुए यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक,महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार समेत कई प्रमुख नेतागण}
(जय जय महाराष्ट्र माझा,धन्य धन्य उत्तरप्रदेश गीत से यूपी दिवस समारोह का हुआ समापन)
♂÷कोरोना काल में सरकार के द्वारा जारी कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए मुंबई में उत्तरप्रदेश दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया समारोह अविस्मरणीय रहा।दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता अमरजीत मिश्र की संस्था “अभियान” द्वारा शनिवार को हुए इस समारोह में उत्तरप्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ,यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंदनारायण शुक्ला,महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार की मौजूदगी में गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन को उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
अभिनेता व सांसद ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि यूपी के सांसद के नाते मुंबई में हो रहा यह सम्मान मुझे सदैव अपने कर्तव्यों का बोध कराता रहेगा।
लोकसभा में सबसे अधिक प्रश्न पूछने वाले यूपी के नंबर वन सांसद, अभिनेता रवि किशन को उत्तरप्रदेश गौरव का सम्मान प्रदान किया गया।रविकिशन ने मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और इस लिए राजनीति में भी सेवा भावना के मूल मंत्र से कोई समझौता नहीं करेंगे।
विलेपार्ले के दीनानाथ मंगेशकर हॉल में संपन्न समारोह हिंदी मराठी व भोजपुरी गीत-संगीतमय, सोंधी-सुगंधमयी संध्या का साक्षी बना। अतिथियों ने अभियान संस्था द्वारा 33 वर्षों से किये जा रहे उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के आयोजन की जमकर प्रशंसा की।मराठी रंगमंच की कलाकार मानसी जोशी,गोरखपुर सांसद व अभिनेता रवि किशन व उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जब मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तो देश की विभिन्नता में एकता का सुन्दर दृश्य उपस्थित हुआ। यह प्रतीक रहा एक-दूजे के परस्पर प्रेम-स्नेह, मान-सम्मान, विचार-विनिमय, रक्षण-संवर्धन और दो महानतम संस्कृतियों के संगम का।
समारोह में डॉ राम मनोहर त्रिपाठी स्मृति सम्मान लखनऊ के पत्रकार -कवि गजलकार वीरेंद्र सिंह वत्स को दिया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी मनोज दुबे (पूर्वांचल रत्न), जनार्दन सिंह (उत्तर उद्योगश्री) ,प्रभाग समिति अध्यक्षा सुधा सिंह (उत्तर कलाश्री) ,सुमिता सुमन सिंह (उत्तर शिक्षाश्री) ,रामकेश यादव (उत्तर साहित्यश्री) , डॉ बाबूलाल सिंह (उत्तर समाजश्री) ,पत्रकार अभिषेक पांडेय (राजेश मिश्र स्मृति पत्रकार सम्मान) व आलोक रंजन तिवारी (उत्तर युवाश्री सम्मान) आदि विभिन्न क्षेत्रों के महारथियों का भी सम्मान हुआ ।मशहूर गायक मोहन राठौङ,सुरेश शुक्ल व राधा मौर्य आदि गायकों की टीम ने भोजपुरी के गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी संतुलन बनाते हुए उत्तरप्रदेश दिवस मनाने की परम्परा का निर्वाह किया जाना,शुभ संकेत है।अभियान के अध्यक्ष रामसजीवन दुबे व महामंत्री चंदन सिंह ने खेद व्यक्त किया कि सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए हम बहुत से पुराने साथियों को इस समारोह में आमंत्रित नही कर पाये ,उनके लिए सोशल मीडिया व अभियान के यू टयूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया गया।
पीएम मोदी के आवाहन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के भावपूर्ण आवाहन का मार्ग अपनाने के उद्देश्य से भारत की इन महान संस्कृतियों की साझी विरासत और सहभागिता पर बल देते हुये यूपी के मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुंबई के यूपीवालों को आश्वस्त किया कि योगी सरकार उनके स्वाभिमान की सुरक्षा के प्रति सजग है।उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में बहुत आगे बढ चुका है।उन्होने कहा कि यूपी दिवस की प्रेरणा महाराष्ट्र के अमरजीत मिश्रा से मिली और तब के राज्यपाल राम नाईक की पहल पर योगी सरकार ने शुरु किया था।
उल्लेखनीय है कि मुंबई की संस्था अभियान पिछ्ले 33 वर्षों से यूपी दिवस मनाता रहा है।पर यूपी मे यह दिन नही मनाया जाता था।24 जनवरी 1950 को उत्तरप्रदेश नाम पड़ा था इससे पहले इसका नाम युनायटेड प्रोविंस आगरा ऐण्ड अवध था।समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि अभियान संस्था का यह समारोह देश की विभिन्नता मे एकता का उत्तम उदाहरण है जहाँ यूपी दिवस समारोह की शुरुवात महाराष्ट्र को वंदन और छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करके होता है।इसके लिए उन्होने भाजपा नेता अमरजीत मिश्र की सराहना की।यूपी बीजेपी के महामंत्री गोविंदनारायण शुक्ल ने बदलते उत्तरप्रदेश की समृद्धि का उल्लेख किया और कहा कि अपनी भाषा संस्कृति का जतन करनेवाला उत्तरभारतीय समाज महाराष्ट्र की मिट्टी में रच बस गया है।
लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह वत्स ने यूपी व महाराष्ट्र के बीच अभियान द्वारा बन रहे सांस्कृतिक सेतु की सराहना की।
समारोह में बिहारी कनेक्ट के उधेश्वर सिंह(लंदन),पंकज जयसवाल,कुलदीप श्रीवास्तव , अपना पूर्वांचल संस्था के अध्यक्ष अशोक दुबे,मार्गदर्शक नवीन पांडेय, आनन्द सिंह , डॉ शीतलाप्रसाद दुबे आदि की उपस्थिति रही।
आयोजक पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया व आभार प्रकट अभियान के अध्यक्ष आर एस दुबे ने व्यक्त किया ।
