(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ उत्तर प्रदेश के पुर्वांचल की 14 सीटों पर मतदान के बाद चुनावी गणितबाज लगे सियासी सूरमाओं के जीत हार के आंकलन में
✓ दिल्ली पहुंचने के लिए मनी-मदिरा-मटन के सहारे ताकतवर विरोधियों के मतों में सेधमारी कर अपने पक्ष में वोटिंग कराने का खूब चला खेल
देश में हो रहे आमचुनाव के 6 छठवें चरण के क्रम में आज शनिवार को पुर्वांचल की 14 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने आगामी जनप्रतिनिधियों के राजयोग को ईवीएम में कैद कर दिया है।
कौन लोकसभा में तो कितने घर बैठेंगे इसका परिणाम अगामी 4 जून मतगणना के दिन चुनाव आयोग घोषित करेगा।
चिलचिलाती गर्मी जो कि जैसे लहू खौला दे रही थी के बीच सुबह से ही अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करते दिखे।
जीत की आस लिए हफ्तों से वोटरों के दरवाजे पर दस्तक देने वाले चुनावी योद्धा दिनभर मतदान केंद्रों पर जाकर कोई गड़बड़ी ना होने पाए इसके लिए दौड़ भाग करते रहें।
चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ता, समर्थक परिवार समेत वोट डालने के साथ समर्थक वोटरों के बूथों पर पहुंचाने के काफ़ी सक्रिय दिखे।
देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने के लिए के लिए मनी – मुर्गा मदिरा का भी खूब सहारा लेने की चर्चा रही कि किस तरह से ताकतवर विरोधियों के मतों में सेधमारी कर अपने पाले में मतदान कराया जा सके तो भितरघातियों ने भी साथ रहकर निजी खुन्नस हो या अन्य वजह किस तरह से प्रत्याशी को परास्त किया जाए इसके प्रयास में ऐसे लोग टिकट मिलने से लेकर मतदान तक जुटे रहे।
यह खुला खेल सभी सीटों पर चला है।
14 सीटों पर निम्नलिखित मतदान प्रतिशत रहा।
✓ 1 जौनपुर सीट पर55. 52 प्रतिशत
✓ 14 इलाहाबाद सीट पर 51.75 प्रतिशत वोटिंग
✓ अंबेडकर नगर सीट पर 61.54 फीसदी मतदान
✓ आजमगढ़ सीट पर 56.09 प्रतिशत वोटिंग
✓ बस्ती लोकसभा सीट पर 56.66 फीसदी मतदान
✓ भदोही लोकसभा सीट पर 53.03 प्रतिशत वोटिंग
✓ डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 51.94 फीसदी मतदान
✓ लालगंज सीट पर 54.39 फीसदी मतदान
✓ मछलीशहर लोकसभा सीट पर 54.43 फीसदी मतदान
✓ फुलपुर सीट पर 48.94 प्रतिशत मतदान
✓ प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 51.60 फीसदी मतदान
✓ संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 52.64 प्रतिशत मतदान
✓ श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 52.76 फीसदी वोटिंग
✓ सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 55.61 प्रतिशत मतदान