लेखन मुकेश सेठ~
♂÷आज का दिन भारतीय Defence Manufacturing के लिए बहुत बड़ा था…आज सरकार ने 32 हजार करोड़ ( लगभग 4 Billion USD )के orders भारतीय कंपनियों को दिए।
इनमे आकाश एयर defence System, Swati weapon locating Radars, Brahmos Missiles, Navy के लिए 13 Fire Control systems, 11 advanced Next Generation Offshore Patrol Vessels और 6 Next Generation Missile Vessels शामिल हैं।
वैसे तो यह सब orders Make In India के अंतर्गत दिए गए हैं… लेकिन एक Order की कहानी सुनानी जरूरी है।
मई 2017 की बात है… मोदी सरकार को बने तीन साल हो चुके थे… सेना काफी समय से एक Short Range Surface to Air Missiles system acquire करने की demand कर रही थी….. यह एक ऐसा air defence system था जो पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात करना था… जो दोनों देशों से आने वाले किसी भी Projectile को हवा में ही ख़त्म करने की क्षमता रखता हो।
सेना के पास ऐसे Systems की list थी… जो tried and tested थे… लेकिन थे Western देशों के….. वह systems महंगे भी थे… और उन्हें खरीदने में कई तरह की समस्या भी हो सकती थी… वहीं इनकी कीमत 10-12 हजार करोड़ के लगभग मानी जा रही थी।
20 मई के आस पास DAC (Defence Acquisition Council ) की meeting होती है… जिसमें तत्कालीन रक्षा मंत्री अरुण जैटली भी उपस्थित थे। सेना ने अपना presentation दिया और अपनी Requirements भी बताई।
जैटली जी ने सामने बैठे DRDO के head से पूछा, कि क्या हम अपनी Aakash Missiles का उपयोग करके यह system बना सकते हैं?
जिस पर DRDO के head ने कहा, बिल्कुल सर
इस पर आर्मी की तरफ से requirements पर जोर देते हुए कहा गया कि Aakash System में वो Features नहीं हैं, जिसकी हमें जरूरत है. आर्मी को short range के हिसाब से एक बहुत तेज system चाहिए था, जिसकी Precision जबरदस्त हो, pin point accuracy हो, और जो बहुत ही घातक भी हो।
यह सब सुन कर जैटली जी ने DRDO head से कहा… कि अगर यह सब features जोड़ कर Aakash को ही upgrade क्यों ना किया जाए।
♀DRDO ने सहमति जताई।
DRDO का विश्वास देख सेना भी इसके लिए मान गई… लेकिन सेना से यह साफ भी कर दिया कि Requirements पर कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा।
सभी ने सहमति जताई.. और meeting ख़त्म हुई।
और आज इसी system को सेना ने खरीदने का order दे दिया है.. और जल्दी ही यह सेना को सौंप भी दिया जायेगा… इस order की value 6000 करोड़ रूपए है।
System को upgrade करने और उसको test करने में इतने साल लगे… लेकिन इसका result बड़ा ही अच्छा आया है. Aakash SRSM इस समय दुनिया के Best systems में है… जिसकी Accuracy बड़ी कमाल की है…. अगर दुश्मन का jet आपके इलाके में आता है, उस पर अगर पहली missile छोडी जाए to उसका Kill Rate 88% है, वहीं दूसरी missile छोड़ने के बाद यह Kill rate 98.5% हो जाती है…. जो इसे दुनिया में सबसे ज्यादा Kill Rate वाले systems में से एक बनाता है।
वैसे इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा Tried and Tested SRSM air defence system है इजराइल का Iron Dome…. जो अब तक हजारों missile छोड़ चुका है.. और उसका Kill Rate 90% है…. लेकिन इसकी Operational cost बहुत ज्यादा है।
वहीं Aakash System ना सिर्फ बराबर का Kill Rate दे रहा है, बल्कि यह काफी सस्ता भी है… और सबसे बड़ी बात… यह हम खुद बनाते हैं… तो ना कोई Restriction, ना कोई spares services का पंगा।
आज अरुण जैटली जहाँ भी होंगे, बड़े खुश होंगे… क्यूंकि उनके stand के कारण ही यह order हुआ है।
(साभार लेख)