★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
ख़बरनवीस अखिलेश तिवारी नें”सोशल मीडिया की वैश्विक व्याप्ति ओर हिंदी”विषय पर प्रोफेसर करुणाशंकर उपाध्याय के मार्गदर्शन में की P.H.D
जौनपुर के मूल।निवासी अखिलेश तिवारी गत साढ़े चार वर्षों से टीवी 9 न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ विशेष संवाददाता के रूप में मुम्बई में सेवारत हैं
♂÷मुंबई विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के अंतर्गत हिंदी विषय में अखिलेश तिवारी को पीएच.डी. ( हिंदी) की उपाधि प्रदान की गई।
उन्होंने “सोशल मीडिया की वैश्विक व्याप्ति और हिंदी” विषय पर अपना शोध कार्य अपने शोध निर्देशक और प्रख्यात आलोचक प्रोफेसर करुणाशंकर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पूर्ण किया।
अखिलेश तिवारी ने बताया कि स्मार्ट फोन की वजह
से आज हर व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर जुड़ा हुआ है। अब सोशल मीडिया उसके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। आज हिंदी में सूचनाओं के आदान- प्रदान की गति सबसे अधिक है और इस वजह से विश्व स्तर पर हिंदी का भी व्यापक प्रचार प्रसार हो रहा है। यही मेरे शोध का केंद्रीय विषय रहा है।
इनका शोध कार्य 4 वर्ष में पूरा हुआ है। यह
5 अध्यायों और 275 पन्नों का शोधप्रबंध है जो अपने विषय को अत्यंत सूक्ष्मता से रेखांकित करता है।इस कार्य को पूर्ण करने में जिस किसी ने भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग दिया है उन सभी के प्रति शोधार्थी अखिलेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि अखिलेश तिवारी वर्तमान में टी वी 9 भारतवर्ष राष्ट्रीय चैनल पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता के पद पर पिछले साढ़े चार साल से कार्यरत हैं। 21 वर्ष से निरंतर मीडिया क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अखिलेश जी मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के मछलीशहर तहसील के मूल निवासी हैं लेकिन इनका जन्म और इनकी शिक्षा मुंबई में संपन्न हुई है ।इस उपलब्धि के लिए इनके मित्रों और शुभचिंतकों ने इन्हें हृदयस्थ बधाई दी है।