★राजेश उंडी★
★मुम्बई★
कल्याण-डोम्बिवली कॉर्पोरेशन,महाराष्ट्र पुलिस व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ठाणे के सहयोग से सम्पन्न हुआ आयोजन
यह है डोम्बिवली की असली पहचान=राजेश क़दम
♂÷गत 23 मई को पुस्तक दिवस के अवसर पर ठाणे जनपद के डोम्बिवली पूर्व में”पई फ्रेंड्स लाइब्रेरी” के द्वारा व कल्याण डोम्बिवली कारपोरेशन,महाराष्ट्र पुलिस व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ठाणे के सौजन्य से देश का अनूठा व पहला”फ़्री बुक स्ट्रीट” का आयोजन किया गया।
जिसमें टुडेज रीडर्स बुक मेला फड़के पथ पर सजाई गई, बुकस्ट्रीट का एक अनूठा समूह है।
देश में पहली जहां लाखों किताबें सड़क पर पाठकों के लिए रखी गई थी।पाठक अपनी पसंद की किताब निःशुल्क ले जा सकते थे।
डोंबिवली की फड़के रोड और उससे जुड़ी डोंबिवली की सांस्कृतिक हलचल, इसी जुड़े हुए रिश्ते को आज की निःशुल्क पुस्तक सभा शोभा दे रही थी और पाठकों को भी उत्साहित किया।
पुस्तक प्रेमियों व बुद्धिजीवियों नें इस नेक पहल के लिए पई फ्रेंड्स लाइब्रेरी व आयोजन कर्ताओं की जमकर तारीफ़ की।
इस मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख राजेश क़दम ने कहा कि आज सच्चे डोंबिवलीकर ने इस अवधारणा को एक बड़ी प्रतिक्रिया के साथ अपने सिर पर ले लिया, विशेष रूप से रविवार की सुबह युवाओं की भागीदारी सराहनीय थी। डोंबिवली और मेरे डोंबिवलीकर जो डोंबिवली की असली पहचान को बचाए रखते हैं।