लेखक~पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय जी
पद्मभूषण सुधा मूर्ति जी ब्रिटिश पीएम की सासू माँ होने के साथ ही इंफोसिस की सहसंस्थापक,शिक्षिका, लेखिका,समाजसेवा में हैं अग्रणी
♂÷मिलने से पता चलता है विनम्रता क्या होती है इसका जीवन्त उदाहरण शायद मैंने अपने अब तक व्यतीत हुए आयु में आदरणीया सुधा मूर्ति जी जैसी भद्र,विद्व,असाधारण मातृ की तरह नही देखी।
वन्दनीया श्रीमती सुधा मूर्ति जी दुनियां की टॉप टेन कम्पनियों में शामिल, भारत की प्रतिष्ठित कंपनी इंफोसिस की सह संस्थापक, पद्मभूषण, शिक्षिका, लेखक, समाजसेविका और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री माननीय ऋषि शुनक की सासू माँ है।
सुधा मूर्ति जी की लक्ष्मीरूपी यशश्वी सुपुत्री श्रीमती अक्षता मूर्ति जो कि ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला हैं, अमीरी में ब्रिटेन की महारानी भी उनसे पीछे है।
वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि शुनक जी की धर्मपत्नी हैं, जो अपनी सादगी, समाजसेवा,बड़प्पन के लिए जानी जाती है।
उन्होंने चुपचाप अनगिनत लोगों का जीवन सुधारा है,मदद की है अपने फाउंडेशन के माध्यम से।
ऋषि शुनक जी भी ब्रिटेन के बहुत बड़े बैंकर हैं और वह भी ब्रिटेन के अति धनाढ़्य व्यक्ति माने जाते हैं।
श्रीमती अक्षता मूर्ति ब्रिटिश पीएम की धर्मपत्नी होने के नाते दुनियां की महत्वपूर्ण हस्तियों में शामिल हैं किंतु उनकी सादगी,सरलता देखिए कि जब उनकी माता जी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों पद्मभूषण देने के दौरान वह पिछली पँक्ति में लगी कुर्सी पर बैठी थी।वह ब्रिटिश पीएम की पत्नी के रूप में प्रोटोकॉल के तहत न आकर साधारण पुत्री के रूप में भारत आयी थीं।
जब यह जानकारी प्रधानमंत्री मोदी जी को हुई कि श्रीमती अक्षता मूर्ति पीछे की पंक्ति में बैठी है तो उन्होंने तुरंत उनको उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री आदि देश के अतिमहत्वपूर्ण जनों की पहली पँक्ति में सम्मापूर्वक स्थान दिलाया।

देश की अर्थव्यवस्था में महती योगदान देने वाले मूर्ति परिवार के मुखिया श्रीमन के.नारायण मूर्ति, सौम्यप्रकाशा श्रीमती अक्षता मूर्ति,रोहण मूर्ति में भी माता पिता के उत्कृष्ट संस्कार हैं, विनम्रता है।
मेरी मुलाकात पूरे परिवार से हुई, बहुत कुछ सीखने को मिला, मूर्ति परिवार की सादगी व बड़प्पन स्वयं आप देख सकते हैं की लाखों करोड़ के आर्थिक साम्राज्य के अधिकारिणी इतने सरल,सौम्य है कि एकदा विश्वास ही नही हो सकता।

दिखावा बिल्कुल भी नहीं,अपने काम के प्रति अनुशासन,निष्ठा,कर्तव्य जिससे कि उन्हें दुनिया में प्रतिष्ठा मिली है, उनकी विनम्रता में झलकती है।
पूरे परिवार के साथ मिलना हुआ राष्ट्रपति भवन में ,हमारे सामुदायिक परंपरागत जल संरक्षण की जानकारी से अवगत हुईं, उन्होंने उत्साह बढ़ाया। बहुत-बहुत धन्यवाद इंफोसिस कम्पनी के संस्थापक आदरणीय मूर्ति परिवार को हृदय से आभार। बड़प्पन और गंभीरता श्रीमती अक्षता मूर्ति में देखने को मिली उन्होंने कहीं से भी यह नहीं एहसास होने दिया कि उनके पति प्रधानमंत्री हैं और वह ब्रिटेन की सर्वाधिक धनाढ़्य महिला हैं।
कर्मयोगी व महान व्यक्ति जितना बड़ा होता है वह उतना ही विनम्र गंभीर गहरा होता है, ऐसा मेरी पूज्यनीय मां ने कहा था।
ऐसा देखने को बहुत कम मिलता है, मां की बात सच हुई जो मूर्ति परिवार को प्रत्यक्ष देखने से मिली।
धन्य है भारत की पुण्य धरा जिसनें ऐसे-ऐसे सपूत और रत्न विश्व को प्रदान किये जिस पर प्रत्येक भारतवासी गर्वित हो उठता है।
÷स्मृतिलेखक पद्मश्री प्राप्त जलमनीषि हैं÷