★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
प्रेमभूषण महाराज ने कहा मज़हबी बुनियाद पर भारत का बंटवारा कराकर मुस्लिम समाज के जो लोग पाकिस्तान गए और जो रहे वह राष्ट्रभक्त थे तो ऐसे में देश पहले से ही है हिन्दू राष्ट्र
ख्याति कथावाचक प्रेमभूषण महाराज नें पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह के आवास पर किया कथावाचन
♂÷ प्रेमभूषण महाराज की छवि एक सुविख्यात कथावाचक की होने के साथ ही राष्ट्रहित के मुद्दे पर बेलौस बोल बोलने वाले की भी है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह के आवास पर कथावाचन के लिए आये महाराज ने कथावाचन के पश्चात देश के ज्वलन्त मुद्दों पर भी स्पष्टता से बात रखी।
महाराज ने कहा कि भारत में समान नागरिक संहिता का समर्थन होना चाहिए,यह बात मैं अभी से नहीं बल्कि पिछले 20 वर्षों से कह रहा हूं।उन्होंने बजरिये उदाहरण समझाया कि देश में और घर में एक यूनिफॉर्म अनुशासन होना चाहिए, यदि किसी घर में जितने कमरे हो, उनते मालिक हो जायें और तरह तरह का भोजन बनने लगे, तो घर नष्ट हो जायेगा। इसी प्रकार से राष्ट्र है और राष्ट्र की अपनी गरिमा है,यह देश महान राष्ट्र है और इसका जिम्मेदार नागरिक होने की वजह से हम सभी को एक जैसे कानून का पालन करना चाहिए।
प्रेमभूषण महाराज ने बात जारी रखी राष्ट्र में सम्प्रदाय, पंथ, पूजन और विधि सब अलग अलग हो सकता है परंतु यदि राष्ट्र के व्यवहार की बात हो तो जो राष्ट्र ग्रंथ संविधान है उसके अंतर्गत सभी की व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा यदि कोई अल्पसंख्यक की बात करता है तो भारत मे पारसी समुदाय सबसे कम सँख्या में होने के बावजूद भी देशसेवा में सर्वाधिक अग्रणी भूमिका निभाते हैं।सुप्रसिद्ध उधोगपति रतन टाटा,अज़ीज प्रेमजी समेत बड़े नाम गिनाए जा सकते है पारसी समुदाय में,इन लोगों ने धर्म विशेष की बजाय स्वयं को भारतीय कहलाना पसंद किया।
महाराज ने आये दिन हिन्दू राष्ट्र घोषित किये जाने की उठते स्वर पर राय रखी कि यह देश पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है, क्योंकि मज़हबी बुनियाद पर भारत के दो टुकड़े कराकर जो मुस्लिम समाज के लोग पाकिस्तान चले गए और जो यहाँ रहे वह लोग देशभक्त थे।इसलिए मेरी दृष्टि में यह देश पहले से ही है हिन्दू राष्ट्र।
कथाश्रवण हेतु भाजपा युवा मोर्चा के मुम्बई उपाध्यक्ष शिवम सिंह, ठाकुर दीपक सिंह, समाजसेवी राजीव सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।