★आलोक तिवारी★
★मथुरा★
भारत की कला संस्कृति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने हेतु क्लस्टर स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व- 2023-24 का आयोजन हुआ सम्पन्न
♂÷राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, भारत की कला और संस्कृति की सराहना करने और छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय द्वारा मथुरा में गत 29 अगस्त को क्लस्टर स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व-2023-24 का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर एवं विद्यालय के मनोनीत अध्यक्ष अभिषेक रमन के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने शिक्षारत छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति म हो जाये तब तक जुनून की हद तक सफलता पाने के लिए करें परिश्रम।
इस पर्व में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवी हाथरस, केवी अलीगढ़, केवी मथुरा कैंट, केवी नंबर-2 आगरा और केवी एमआरएन मथुरा 177 छात्रों ने भाग लिया। एकता पर्व की गतिविधियों को 2 भागों में विभाजित किया गया जिसमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत और कला उत्सव।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत 4 प्रतियोगिताएं थीं- समूह नृत्य राष्ट्रीय, समूह गीत राष्ट्रीय, कलाकृतियों का प्रदर्शन/ प्रोजेक्ट, ऑन स्पॉट पेंटिंग कला उत्सव के अंतर्गत स्वर संगीत-शास्त्रीय, स्वर संगीत पारंपरिक, वाद्य संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कृष्ण कांत शर्मा पीजीटी (भूगोल) एवं कार्यक्रम का संचालन यामिनी अग्रवाल टीजीटी (एस.एसटी) ने किया। प्रतियोगिताओं में समग्र मूल्यांकन के बाद, आयोजन स्थल के निदेशक और प्राचार्य केवी बाद मथुरा, मुनेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और निर्णायकों को धन्यवाद दिया तथा सामारोह को सफल बनाने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए स्कूल के प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी।