(मूकेश सैट)
(मुम्बई)
ग्रेनो प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक के द्वारा दी गई तहरीर पर बिसरख पुलिस ने 4 लोगो के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
#-सहायक प्रबन्धक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गौर सिटी 2 स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी में अवैध निर्माण का सरकारी सील तोड़ने के विरुद्ध आवंटियों पर बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
सहायक प्रबंधक द्धारा दी गई तहरीर पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 एवं 447 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
क्या है मामला?
ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-16सी के भूखंड संख्या GH03 पर टाउन पार्क बिल्डकॉन प्रा० लि० द्वारा व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी का निर्माण कराया गया है। उक्त सोसाइटी के टावर-2 में फ्लैट संख्या 101 एवं 102 के आवंटियों द्वारा अनाधिकृत रूप से सोसाइटी के मार्किट से रास्ता बनाया गया है। सोसाइटी के मार्किट स्थित दुकानों के एक दाहिनी तरफ से एक लोहे की सीढ़ी बनाकर दुकानों के छत से दोनों प्लाटों में अनाधिकृत रूप से दो दरवाजे खोले गए हैं। खोले गए अनाधिकृत दरवाजे और सीढ़ी का निर्माण बिल्डर और आवंटियों द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डिंग बाई लॉज़ का उल्लंघन और अतिक्रमण है।
ग्रेनो प्राधिकरण ने नवंबर महीने में फ्लैट किये थे सील
निवासियों की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण को हटाने हेतु कई नोटिस जारी किए, लेकिन बिल्डर और आवंटियों ने अनाधिकृत निर्माण को हटाने का कोई कार्य नहीं किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अनाधिकृत निर्माण को सील करने का अनुमोदन दिया। सीईओ के अनुमोदन उपरांत प्राधिकरण के परियोजना एवं नियोजन विभाग के संयुक्त टीम ने 29 नवंबर 2023 को कार्यवाई करते हुए लोहे की सीढ़ी को ध्वस्त किया गया और दुकानों की टेरेस के तरफ दोनों प्लाटों में अनाधिकृत रूप से खोले गए दरवाजे को सील किया गया।
परन्तु, फ्लैट संख्या 101 एवं 102 के आवंटियों ने प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सरकारी सेल को गैर कानूनी तरीके से तोड़ दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डिवीजन-1 के सहायक प्रबंधक नाज़िम खान की तहरीर पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने दोनों फ्लैटों के आवंटियों आशीष चौधरी, पूजा चौधरी, अवनीश शर्मा एवं पूनम शर्मा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 एवं 447 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।