(मुकेश शर्मा)
(ग्वालियर)
4 वर्ष में लगभग 20 लाख की सैलरी कमाने वाले उपयंत्री के करोड़ों की सम्पत्ति के साथ महंगे शौक और रंगों मिजाजी की भी है चर्चा
उपयंत्री ने विभाग में कितनी सम्पत्ति दर्शाई है तथा उनका वेतन कितना है यह तो लेख शाखा में देखकर ही बता पाऊंगा कहा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने
मेरा वेतन और भत्ता कितना है यह आप स्थापना से पता कीजिए मुझे कुछ भी नही मालूम उपयंत्री अमित शर्मा ने कहा
: जी हां आज हम एक ऐसे कर्मचारी की पोल खोलने जा रहे हैं जिसके कारनामे पढ़ और सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर होंगे।
मध्यप्रदेश भिंड नगर पालिका में पदस्थ उपयंत्री अमित शर्मा को नौकरी करते लगभग 4 साल हुए हैं और इनका वेतन महज 40 हजार रु प्रति माह है जिसमें कट पिट कर अमित शर्मा के खाते में 25 हजार रु के लगभग आते है।प्रति माह 25 हजार रुपए कमाने वाला एक मामूली से उपयंत्री ने 4 साल की सरकारी नौकरी में करोड़ों रुपए अपने महंगे शौक़ पर कहां से और कैसे खर्च कर डाले यह शासन प्रशासन के लिए गंभीर जांच का विषय होना चाहिए।
चर्चा है कि उपयंत्री अमित शर्मा ने ग्वालियर की सबसे आलीशान टाउनशिप में 80 लाख रुपए का लग्जरी फ्लैट, भिंड में भरौली तिराहे पर 35 लाख का भूखंड तथा लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित लक्जरी लाइफ स्टाइल जीने में लाखों रुपए फूंक दिए। अब इतना पैसा इतने कम समय में अमित शर्मा के पास इतना पैसा कहां से व कैसे आया, इसका खुलासा या तो वह खुद कर सकते हैं या कोई जांच एजेंसी?
आपको बताते चले कि अमित मूलत: भिंड जिले के किन्नौठा कनावर के निवासी है और वर्तमान में भिंड शहर के महावीर गंज इलाके में मस्जिद के सामने शासकीय क्वार्टर में निवास रत हैं और नगर पालिका भिंड में उप यंत्री के रूप में पदस्थ है, इसके अलावा पूर्व में रौन क्षेत्र में इसी पद पर पदस्थ रह चुके हैं। नगरपालिका के सूत्र बताते हैं कि उपयंत्री अमित शर्मा द्वारा नित नए हथकंडे अपनाकर अपने पद का दुरूपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा रही है। अमित शर्मा की लाइफ स्टाइल, लाखों की संपत्ति खरीदना और लाखों की शॉपिंग के बिल के अलावा हवाई जहाज के टिकिट देखकर इन सूत्रों पर भरोसा करना मजबूरी बन जाता है, क्योंकि अमित शर्मा को नौकरी करते हुए 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, तथा 5 वा वर्ष चल रहा है।
इन 4 वर्षो में अमित शर्मा के द्वारा दो करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाने का लेखा-जोखा ऑन रिकार्ड सामने आ चुका है। यदि उपयंत्री पद पर कार्यरत अमित शर्मा की 4 वर्ष की आय का आंकलन किया जाए, तो उन्हें नौकरी से अब तक अधिकतम 20 लाख रुपए ही वेतन के तौर पर मिले होंगे। ऐसे में शेष रकम कहां से आई इसका पता लगाने के लिए जांच होना आवश्यक है।

सूत्रों के अनुसार अमित शर्मा द्वारा ग्वालियर की पॉश टाउनशिप डीबी सिटी में 705 नंबर का थ्री बी.एच.के फ्लैट कीमत 80 लाख रुपए, भिंड में 35 लाख रुपए कीमत का एक प्लॉट, मां कुसुम के पास लगभग 20 लाख रुपए के आभूषण, महावीर गंज वाले घर में करीब 30 लाख रुपए नगदी तथा गृह ग्राम किन्नौठा में लगभग 15 लाख रुपए कैश होने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा घूमने- फिरने व शॉपिंग पर भी लाखों रुपए खर्च करना बताया गया है। जिनमें मां-बेटे का इनोवा क्रिस्टा से 15 दिन के लिए कुल्लू – मनाली टूर पर करीब 8-10 लाख रुपए खर्च किए गए तो वहीं अमित शर्मा की रंगीन मिजाजी भी भिंड नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कहा जाता है कि रिश्तेदारों को हजारों रुपए के फ्लाइट टिकट, अपने मोबाइल नंबर से लाखों रुपए की खरीददारी की गई है। यदि इनके मोबाइल नंबरों से की जाने वाली ऑनलाइन पेमेंट की हिस्ट्री चेक कर ली जाए, तो सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
इस बाबत मुख्य नगर पालिका अधिकरी भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी का कहना है कि उपयंत्री अमित शर्मा ने विभाग में अपनी कितनी संपत्ति दर्शाई है तथा उनका वेतन कितना है ये तो लेखा जोखा शाखा में देखकर ही बता पाऊंगा मै अभी भोपाल मीटिंग में हूं।
दूसरी तरफ उपयंत्री अमित शर्मा ने कहा कि मेरा बेसिक वेतन और भत्ते कितने हैं ये आप स्थापना से पता कीजिए मुझे कुछ भी मालुम नहीं है।