(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
CAA कानून के तहत दिसम्बर 2014 तक पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर आए गैर मुस्लिमों लो भारत सरकार देगी नागरिकता
चुनाव जीतने के लिए जुमलेबाजी कर रही है बीजेपी,UCC लाने का दम भरने वाली लाई CAA: नाना पटोले
CAA कानून से भारतीय मुस्लिमों को रत्ती भर भी नही पड़ेगा फ़र्क, तीन देशों से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का है कानून: कृपाशंकर
केरल के CM ने कहा राज्य में नही लागू करेंगे CAA तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेताया किसी को दिक्कत हुई तो उतरेंगे सड़क पर
आज सोमवार के इलेक्ट्रानिक मीडिया में यह ख़बर चलते ही कि कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक बड़ी घोषणा की जानी है जिस पर लोग यह कयास लगाने लगे कि महीनों नही वर्षों से भारतीय जनता पार्टी देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात उछाल कर गरमागर्म जेरे ए बहस का मुद्दा बनाये हुए है।
संभवत इस चुनावी मौसम में वह मुद्दा सच का रूप लेकर देश के सम्मुख बीजेपी की मोदी सरकार लेकर आएगी किन्तु सारे राजनितिक गणितबाजों के कलम की स्याही मोदी सरकार ने सूखा डाली और CAA को पूरे देश में लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
नोटिफिकेशन जारी होते ही इस पर राजनीतिक घमासान मचने शुरू हो गए विरोधी दल जहां अपने सियासी तीर केन्द्र सरकार पर चलाने शुरू कर दिए तो वहीं बीजेपी भी हुंकार भर रही है कि जो वादा हमने 2019 के घोषणा पत्र में देश की जनता से किया था आज उसको पूरा कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी वह वह सियासी दल है जो कि राष्ट्र के सुरक्षित भविष्य के लिए दिन रात काम करती है और वादे भी सौ प्रतिशत पूरे करती है।
उधर देश की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष व विधायक नाना पटोले ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कहां काफ़ी दिनों से खम ठोक रहे थे कि हम हर हाल में देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे और अब CAA लागू कर ध्रुवीकरण की राजनीति से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की फ़सल काटने का मंसूबा पालने वाली बीजेपी को देश की जनता केन्द्र से इनका बोरियां बिस्तर बांध कर मोदी जी को झोला थमाकर रवाना करने वाली है,क्योंकी जिस तरह से चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार CAA को पूरे देश में लागू किया है उससे यह कहने में कत्तई गुरेज़ नही है कि इनको मालुम है कि देश की जनता इनकी जुमलेबाजी से त्रस्त होकर ऊब चुकी है और यह सत्ता में आने वाले नही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले आज मोदी सरकार में डीजल,पेट्रोल, पढ़ाई,दवाई खाद्य सामग्री सभी कुछ बुरी तरह से महंगा होता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश का युवा, पढ़ा लिखा नौजवान नौकरी, रोज़गार पाने की जगह चाय पकौड़ा बेच रहा है मोदी सरकार में।
कांग्रेस नेता ने कहा कि दस साल से मोदी सरकार देश को सिर्फ़ जुमलेबाज़ी कर भरमाए हुए हैं, पहले इन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर देश समान नागरिक संहिता लागू करेंगे और अब UCC के बजाय CAA के जरिए ध्रुवीकरण कर सत्ता में आने का ख़्वाब देखने वाले भाजपाइयों को मतदाता वनवास देने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री व उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट 73 से उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह ने कहा कि देश में लागू हुए CAA कानून का स्वागत सभी को करना चाहिए इस पर किसी भी प्रकार की राजनीति उन लोगों के ह्रदय को छलनी करेगा जो कि दशकों से पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक वजह से प्रताड़ित किया जाने की वज़ह से अपना सबकुछ गवांकर, छोड़कर किसी भी प्रकार से आकर हिंदुस्तान में खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं।
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि इस कानून से किसी भी मुस्लिम समुदाय को रत्ती भर भी कोई भी फ़र्क नहीं पड़ेगा न ही उनका देश में कोई अधिकार, सुविधा कम होने वाला है। उन्होंने समझाया कि दशकों से मुस्लिमों को वोटबैंक बनाकर बीजेपी, आरएसएस से डराकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले दलों ने आज मुस्लिम समुदाय को गुरबत और अशिक्षा में ढकेला हुआ था।
बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार का मूलमंत्र है कि सबका साथ सबका विश्वास और इसी सिद्धान्त पर बगैर किसी भेदभाव के सभी पात्र गरीबों को चाहे वह हिन्दू हो मुस्लिम हो या कोई और समुदाय सभी को घर, बिजली, पानी, राशन दिया जा रहा है शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है।
बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर ने लोगों से अपील कि है कि अबकी बार 400 पार लोकसभा की सीट जिताकर भारत को विश्वशक्ति और विश्वगुरु की राह में मोदीजी के नेतृत्व में देश को ऊंचाई पर ले जाना है।
गैर मुसलमानों को हिंदुस्तान में नागरिकता देकर उनको सम्मानजनक ढंग से वह सभी अधिकार व सुविधा दी जाएगी जो एक भारतीय नागरिक को दी जाती है।
मालुम हो कि वर्ष 2019 के 10 मार्च को लोकसभा और 11 मार्च को राज्यसभा से मोदी सरकार ने CAA बिल पास कराकर राष्ट्रपति के पास भेजा था।12 मार्च को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से यह बिल कानून बन चुका है।
आज गृहमंत्रालय के नोटीफिकेशन जारी करने के साथ ही यह केन्द्रीय कानून के रूप में देश के सभी राज्यों में संवैधानिक रूप से लागू हो गया है।
ऐसे में दिसम्बर 2014 तक धार्मिक प्रताड़ना से भागकर आए गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने का काम सरकार करेगी।
जहां केरल की कम्युनिस्ट सरकार के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि वह अपने राज्य में CAA कानून लागू नहीं करेगी तो वहीं पश्चिम बंगाल की फायरब्रांड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस कानून से किसी को भी दिक्कत हुई तो हम सड़क पर उतरकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
कुल मिलाकर मोदी सरकार ने चुनावपूर्व CAA कानून को पूरे देश मे लागू करके उन सभी मुद्दों को जिससे वह असहज महसूस करती थीं इज CAA कानून के ज़रिए दरकिनार करने में कितना सफ़ल होती है और CAA कानून के ज़रिए कितना वोट हलोरने में कामयाब होकर दिल्ली के सल्तनत का सुलतान बनने में सफ़ल होती है उसका जवाब चुनाव परिणाम के पश्चात देश दुनियां के सम्मुख आ पाएगा।