(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ जब भी सपा,कांग्रेस में गठबन्धन हुआ है तब -तब कोई न कोई हुआ है आतंकी हमला:आदित्यनाथ
✓ फायर ब्रांड नेता विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कारनामें तो रावण के जैसे हैं कांग्रेस ने एक समय तो कहा था कि राम हैं हीं नहीं
✓ प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहगंज विधानसभा क्षैत्र में की चुनावी सभा
आप लोग जौनपुर लोकसभा सीट से भरा मतों से कृपाशंकर सिंह को विजश्री दिलाए यह जौनपुर को मुम्बई की तरह से चमकाएंगे क्योंकि जननी और जन्मभूमि से बढकर कुछ भी नहीं होता है।
उक्त दावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में शाहगंज विधानसभा अंतर्गत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए किया।

बीजेपी के स्टार प्रचारक नेता योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कृपाशंकर सिंह को विकास कार्य कराने का लम्बा अनुभव है और इन्होंने अपनी दशकों के राजनीतिक जीवन में मुंबई,महाराष्ट्र में बहुत उल्लेखनीय कार्य किया है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जौनपुर के इत्र की खुशबू और यहा के इमरती की मिठास तथा यहां के लोग इमादारी के लिए प्रसिद्ध हैं।
फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर हमलावर हुए कि जब भी सपा और कांग्रेस में गठबन्धन हुआ है तब-तब कोई न कोई आतंकी हमला उत्तर प्रदेश में हुआ है। जौनपुर लोकसभा सीट 73 से भाजपा प्रत्याशी पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के लिए जनता से वोट देने की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृपाशंकर सिंह बहुत ही अनुभवी हैं इनके नाम में ही शंकर की कृपा है, ये जौनपुर को मुंबई की तरह चमकाएंगे जननी और जन्मभूमि से बढ़कर कुछ भी नही है ।
आक्रामक अंदाज में विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके कारनामे तो रावण के जैसे हैं कांग्रेस ने एक समय कहा था कि राम है ही नही ये कहते हैं राम का मंदिर भारत में नही बनना चाहिए।
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान अनेकों बार मोदी – योगी के नारे गुंजायमान होते रहे।
मुख्यमंत्री को प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह,विधायकद्व्य रमेश सिंह, रमेश मिश्र द्वारा स्केच से बने मोदी – योगी की तस्वीर दी गई।

इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के अलावा खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, मंत्री अनिल राजभर, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी, अशोक चौरसिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।