(मुकेश सेठ)
(मुम्बई )
✓ सन्त ज्ञानेश्वर मौली और सन्त तुकाराम महाराज के साहित्य में निरंतर मिलता है काशी का उल्लेख कहा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने
✓ मराठी पुरुष मोदी जी के है दिग्विजय के साथी बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा
✓ जंगमबाड़ी मठ में आयोजित काशी -महाराष्ट्र समागम कार्यक्रम में DCM समेत चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी महाराज,भागवत कराड, आशीष शेलार,कृपाशंकर सिंह, मोहित भारतीय रहे उपस्थित
सनातन संस्कृति कभी भेदभाव नही करती है, इस संस्कृति की धाराएं चाहे कितनी भी भिन्न क्यों न हो,सोच मानवता की ही है।
उक्त विचार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज बुधवार को वाराणसी के जंगमबाड़ी मठ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
उन्होंने काशी – महाराष्ट्र समागम कार्यक्रम में आगे कहा कि सन्त ज्ञानेश्वर मौली,जगद्गुरु सन्त तुकाराम महाराज के साहित्य में काशी का उल्लेख निरंतर मिलता है।
फडणवीस ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का यह 350वा वर्षा चल रहा है तो वहीं अहिल्या देवी होलकर कि 300वीं जयंती का वर्ष है।
इस काशी का पुनःर्निर्माण अहिल्या देवी होलकर ने किया था और आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को प्रधानमंत्री मोदी जी ने बनाया। यह बड़ा सुखद संयोग है कि इसी दौरान मुझे वाराणसी आने का सौभाग्य मिला।
उपमुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और काशी के सम्बन्ध की चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और काशी के मध्य विद्वता और संस्कृति का रिश्ता है।
हम काशी में प्रचार करने नहीं आये हैं, इसकी कोई जरूरत नहीं है, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत में मराठी लोगों ने इतनी बड़ी भूमिका निभाई है और मराठीजन मोदी जी के दिग्विजय के साथी हैं।
उन्होंने नवभारत का अर्थ बताते हुए कहा कि केवल सड़के, इमारतें ही नही बल्कि सनातन संस्कृति भी है और इनका उत्थान भी होना चाहिए।
इस समागम कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे जिनमें प्रमुख रूप से चन्द्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी जी महाराज, केंद्रीय मंत्री भागवत कराड, विधायक व मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार,महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री व जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, मुम्बई भाजपा के नेता मोहित भारतीय थे।
जबकि मुम्बई से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर कृपाशंकर सिंह, मछलीशहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व सांसद बीपी सरोज, मुम्बई भाजयुमो नेता शिवम सिंह आदि ने किया।