(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
11 जून को यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की लखनऊ इकाई ने ज्येष्ठ माह तृतीय मंगलवार को यूपी प्रेस क्लब में भव्य भंडारे का आयोजन किया।

भंडारे में पधारे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के अलावा लखनऊ की महापौर सुषमा खड़कवाल, एम एल सी पवन सिंह चौहान एवं विधायक योगेश शुक्ला ने प्रसाद वितरण किया। देर शाम तक चले भंडारे में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार , निदेशक सूचना शिशिर,अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, आईएएस अधिकारी रूपेश कुमार , अटल राय, देवेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह,ने भी प्रसाद ग्रहण भी किया।

भंडारे में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, एमएलसी राजपाल कश्यप ,सपा नेता राम सिंह राणा, सपा की राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्ष सुश्री जूही सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, रालोद के नेता अनिल दुबे , रोहित अग्रवाल, मनोज सिंह,और कांग्रेस नेता अशोक सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, दूजेंद्र त्रिपाठी एवं अंशु अवस्थी , जिला सहकारी बैंक लखनऊ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, भिखारी सिंह, जीशान, सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लाइकफेड के चेयरमैन दलवीर सिंह , राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह , यूपीपीसीएस संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह फिक्की के उप चैप्टर हेड मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग व पत्रकार मौजूद रहे ।

सभी आगत हनुमान भक्त अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिती के सचिन और IFWJ लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह गहरवार समेत अन्य पत्रकारों ने किया।

