(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
हाई पॉवर कमेटी की सिफारिश अगर किसान हितों के विरुद्ध गई तो किसान सभा ग्रेनो प्राधिकरण को बंद करने पर होगा बाध्य कहा नेताओं ने
किसान सभा की मासिक बैठक में 10% प्लाट, नया कानून, एवं आबादी के मुद्दे पर अंत तक लड़ाई का किया ऐलान* #- किसान सभा कमेटी की मासिक बैठक आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान नेताओं ने गत 3 जुलाई के आंदोलन के बाद की स्थितियों पर आज विचार किया। विचार उपरांत निर्णय लिया गया कि हाई पावर कमेटी आंदोलन के दबाव में बनी है ,जिलाधिकारी उसके सदस्य हैं उन्होंने मीटिंग में आश्वासन दिया है कि 10 जुलाई तक वह अपनी सिफारिश हाई पावर कमेटी को दे देंगे। हाई पॉवर कमेटी को किसानों के उक्त तीनों मुद्दों पर अपनी सिफारिशें किसानों के पक्ष में मुख्यमंत्री को सौंपनी है। नेताओं ने निर्णय लिया कि यदि कमेटी की सिफारिश किसानों के हितों के विपरीत गई तो किसान सभा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बंद करने का कार्य करेगा।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 16 सितंबर को सभी मुद्दों पर प्राधिकरण ने लिखित में आश्वासन दिया था परंतु सारी समस्याएं अभी भी लंबित हैं। हाई पावर कमेटी के माध्यम से समस्याओं के समाधान का रास्ता निकलना है इसलिए किसान सभा की पूरी नजर हाई पावर कमेटी की सिफारिश पर लगी हुई है। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि किसान सभा दृढ़ संकल्प के साथ अपनी लड़ाई लड़ने में लगी हुई है और हर हाल में सिफारिश किसानो के पक्ष में करवा कर और समस्याओं को हल करा कर ही दम लेगी। किसान सभा के जिला संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा प्राधिकरण स्तर के मुद्दों पर प्राधिकरण ढीला रवैया अपना रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 1451 मसलों की लीज बैक, 6% के प्लाट की पात्रता लगाई जाने, आबादियों का निस्तारण प्राधिकरण स्तर पर तुरंत किया जाना संभव है, प्राधिकरण स्तर की इन समस्याओं को तुरंत हल किया जाए। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने कहा लड़ाई आर पार की है 3 तारीख को दिये गए आश्वासन के अनुसार कार्रवाई नहीं हुई तो किसान सभा तुरंत आंदोलन में उतरने का निर्णय करेंगी। आज की मासिक बैठक में निशांत रावल,सुधीर रावल,संदीप भाटी,शिशांत भाटी,सुले यादव,सुशील, विक्रम,सुंदर भनोता, मुकुल चौहान,सचिन भाटी,अजब सिंह सलारपुर, महेश प्रजापति,अजय पाल भाटी रामपुर, अशोक भाटी, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, कौशल शर्मा, सूले यादव, गबरी यादव, धर्मेंद्र एडवोकेट गुरप्रीत एडवोकेट रण सिंह यादव, सुरेश यादव, वेद प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।