(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ प्रभारी निरीक्षक संजीवकांत मिश्र ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं
सिंहावन मार्ग के समीप चामड़ मंदिर में सोमवार सुबह दिल्ली से आए पिता-पुत्र ने खुलेआम पशु की बलि दे दी। इससे खून के कतरे मंदिर परिसर में बिखर गए। पूजा-अर्चना को गए श्रद्धालुओं के विरोध पर आरोपित भाग गए। पशु बलि की घटना से ग्रामीणों में रोष फैल गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कस्बा सुरीर के थोककलां में सिंहावन मार्ग के समीप चामड़ देवी का प्राचीन मंदिर है। इसे पूंठ वाली मैया के नाम से भी जाना जाता है। यहां पूर्व में बलि देने की परंपरा थी।इस अंधविश्वास को लेकर दिल्ली में रह रहा एक परिवार सोमवार सुबह चामड़ मंदिर पर पहुंचा और वहां पूजा पाठ करने के बाद दो बकरों की खुलेआम बलि दी। इससे खून के कतरे मंदिर में बिखर गए। मंदिर में खून को देख पूजा-अर्चना करने आए ग्रामीणों में रोष फैल गया। पशु बलि देने के बाद परिवार के लोग गाड़ियों में बैठकर भाग गए।
थाना पुलिस के अलावा श्याम सिंह सरपंच, लक्ष्मी दत्त शर्मा, जयपाल सिंह समेत तमाम ग्रामीण पहुंच गए। मंदिर में बिखरे खून को देख पशु बलि देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
लक्ष्मी दत्त शर्मा निवासी सुरीर कलां के प्रार्थना-पत्र पर पुलिस ने आरोपित जगदीश एवं उनके पुत्र अनुज निवासी निहाल विहार दिल्ली के खिलाफ मंदिर को अपवित्र करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ये परिवार मूल रूप से सुरीर कलां के निवासी हैं, जो अब दिल्ली में रहते हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजीवकांत मिश्र ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।