(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
16 वॉच टॉवर-3 जोन, 35 सौ पुलिसकर्मी और ड्रोन से होगी जन्मस्थान की निगरानी
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी:एसपी सिटी
26 अगस्त को जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा रेड, यलो और ग्रीन तीन जोन में रहेगी। 35 सौ पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 16 वॉच टॉवर बनेंगे तो पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 129 स्थानों पर बैरियर लगेंगे और 24 पार्किंग बनेंगी। आगरा रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
मालूम हो कि कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
जन्मस्थान गेट के अंदर रेड, गेट के बाहर यलो और सड़क को ग्रीन जोन में रखा गया है।
सीओ ट्रैफिक धर्मेंद्र सिंह ने बताया, जन्माष्टमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते रहे हैं इसको देखते हुए रूट प्लान बनाया गया है। इसके तहत 129 बैरियर बनाए गए हैं,24 पार्किंग स्थल रहेंगे जन्माष्टमी के दिन वाहनों के प्रवेश पर रोक लगेगी। इनको पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा, ताकि जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के अंदर के क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है। ऐसे में यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। जन्मस्थान के बाहर यलो और ग्रीन जोन पर सादा वर्दी में पुरुष के साथ महिला पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पुलिस कर्मी हर गतिविधि को कंट्रोल रूम तक पहुंचाएंगे।
सुरक्षा हेतु आगरा रेंज से 2-एएसपी,4-सीओ
35-इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर
350-हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 50-महिला कांस्टेबल4-ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर,15-ट्रैफिक कांस्टेबल
8-कंपनी पीएसी मंगाई जा रही है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी कहा एसपी सिटी डा.अरविंद कुमार नें।