(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महामंत्री व जिलामुख्यायुक्त डॉ कमल कौशिक के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह से विभिन्न शिक्षक समस्याओं के निराकरण व जनपद में स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा देने के परिप्रेक्ष्य में मुलाकात की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से शिक्षकों की पदोन्नति करने, लंबित एरियर भुगतान, चिकित्सा सुविधा, निलंबित शिक्षकों की बहाली, आकस्मिक अवकाश बढ़ाने, हाफ डे सीएल आदि की मांग की। इसके अलावा जनपद की बेसिक शिक्षा में स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की अपील की। उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को दिया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अंजना शर्मा, जिला महामंत्री इंद्रपाल सिंह, जिला संयुक्त मंत्री मनोज कुमार रावत, लीडर ट्रेनर स्काउट व ब्लॉक संयोजक अशोक कुमार सोलंकी, मीडिया प्रभारी गोवर्धन दास गुप्ता, हरिओम गुप्ता, हरनारायण सिंह, पूनम, प्रीती भटनागर, देवेन्द्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।