(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
√ योगी सरकार 1 जनवरी से पुलिस डिपार्टमेंट के 74 ऑफिसर्स को देगी पदोन्नति
√ 3 IG से ADG,10 DIG से IG,25 SP-SSP से DIG,15 SP से SSP और 20 ASP को मिलेगा SP का रैंक
योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस विभाग के 74 अधिकारियों को पदोन्नति देकर उनको 1 जनवरी से पद स्थापित करने जा रही है
जिनमें नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह को IG से ADG, लखनऊ रेंज के IG प्रशांत कुमार द्वितीय को ADG व एंटी टेररिस्ट स्कवाड (ATS) के IG निलाबजा चौधरी को ADG रैंक प्रदान किया जायेगा.
DIG से IG रैंक में प्रमोशन पाने वाले अफसरों में अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह,भारती सिंह , विपिन कुमार मिश्रा , बाबूराम , राकेश प्रकाश , योगेश सिंह और गीता सिंह होंगे.
जौनपुर के SP डॉ अजयपाल शर्मा, अभिषेक सिंह , शैलेश पांडेय , आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह,राजेश एस,रामबदन सिंह , ह्रदेश कुमार , तेजस्वरूप , देवरंजन वर्मा , अजय कुमार , हेमंत कुटियाल , शालिनी , स्वप्लिन ममगैन , प्रदीप कुमार , सूर्यकान्त त्रिपाठी , अरुण कुमार श्रीवास्तव , विकास कुमार वैध , राजेश कुमार सक्सेना , डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी , सुनीता सिंह , दिनेश सिंह , कमला प्रसाद यादव , अरविन्द मौर्य और सुभाष चंद शाक्य को DIG पद का दायित्व दिया जायेगा.
वहीं दूसरी तरफ किसी न किसी जाँच के चलने के कारण IPS ऑफिसर्स अतुल शर्मा , शगुन गौतम , हिमांशु कुमार , डॉक्टर धर्मवीर सिंह का प्रमोशन फ़िलहाल नहीं होगा। जबकि इनकी DPC 2023 में हो चुकी है , इनके अलावा भी कई एसपी / डीआईजी रेंक के अफसर है जिनके खिलाफ जाँच चल रही है , इसलिए इनके भी प्रमोशन अभी नहीं होंगे.