(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
नोएडा की फैशन कंपनी पर आज सीटू के बैनर मजदूरों ने अपने बकाया वेतन व ओवर टाइम की धनराशि भुगतान की मांग पर सड़क पर उतर पड़े.
वस्त्र सिलाई उद्योग कामगार यूनियन “सीटू” के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ के नेतृत्व में मजदूरों ने विन्स प़ी फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर प्रदर्शन किया गया।
कम्पनी मालिक हरेंद्र सिंह द्वारा 11 नवंबर को वेतन का भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिए जाने पर मजदूरों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि 11 नवंबर को कंपनी द्वारा मजदूरों का बकाया अर्जित वेतन व ओवरटाइम की धनराशि का भुगतान नहीं किया तो वे फिर कंपनी पर धरना प्रदर्शन करेंगे।