(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
श्री कृष्ण की नगरी की शांति यहां के कुछ खुराफातियों को रास नहीं आती हर बार कोई न कोई नया बखेड़ा मथुरा में खड़ा करने का अखिल भारत हिन्दू महासभा और अपने आप को स्वयंभू हिंदूवादी नेता के रूप मै ढिंढोरा पीटने वाले दिनेश शर्मा और छाया गौतम को शायद शांति पसंद नहीं है।
इस बार भी छह दिसंबर आते ही मथुरा के साधु संतों को और भोले भाले हिंदुओं को भड़काने का कृत्य चालू कर दिया गया है।
इन लोगों द्वारा छह दिसंबर को श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर पर देहरी पूजन करने का संकल्प लिया है।
जिला प्रशासन को ऐसे अराजक तत्वों को छह दिसंबर तक जनपद की सीमा से बाहर कर मथुरा में शांति व्यवस्था कायम रखनी चाहिए
मालूम हो कि पिछले साल भी इन्हीं लोगों के द्वारा जिला प्रशासन को दिन भर परेशान किया गया था, िछली साल के अनुभव को देखते हुए प्रशासन को पहले ही इन उपद्रवियों को जनपद की सीमा के बाहर खदेड़ देना चाहिए जिससे प्रशासन और मथुरा की जनता छह दिसंबर पर चैन की सांस ले सके।