(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
जिले के गोवर्धन तहसील अंतर्गत सौख देहात के गांव उम्मेद की नगरिया निवासी पालेंद्र सिंह पहलवान के दिल्ली केसरी की उपाधि हासिल करने पर पैतृक गांव मैं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक प्रमुख गोवर्धन विपिन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और दिल्ली केसरी पहलवान पालेंद्र सिंह को साफा बांधकर तथा राधा कृष्ण स्वरूप तस्वीर एवं आर्थिक सहायता राशि प्रदान करके पहलवान का हौसला बढ़ाया।
मौके पर मौजूद क्षेत्रीय जनता और युवाओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर गांव और क्षेत्रीय समाज से आए बुजुर्गों युवाओं एवं क्षेत्रीय पहलवानों ने एवं क्षेत्रीय पहलवानों ने भी दिल्ली केसरी पहलवान बने पालेंद्र सिंह का पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया।
दिल्ली केसरी पहलवान पालेंद्र सिंह एवं पालेंद्र पहलवान के पिता सत्यपाल ने भी क्षेत्रीय युवाओं से कहा कि अगर आप मन में ठान लो तो किसी भी काम को कर सकते हो।इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोवर्धन विपिन सिंह, वीरेंद्र आडतीयां ,बाबा कदेरा सिंह, विद्या मंदिर प्रबंधक प्रहलाद सिंह, भाजपा जिला मंत्री हेमराज, पूर्व नगर अध्यक्ष सौख भरत सिंह, संतोष पार्षद, जगदीश मेंबर, गुड्डू पहलवान, शेरा पहलवान, देशा पहलवान ,बड़े पहलवान, नीरज प्रधान ,राजू कुंतल, छत्रपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह ,सतपाल सिंह ,देवेंद्र मास्टर ,शेर सिंह मास्टर, श्याम सखा मास्टर ,राजकुमार आदि मौजूद रहे।