(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ दिल्ली में BSI की तरफ़ से आयोजित खिचड़ी मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल नें कही बात
√ पानी बचाओ- पेड़ लगाओ विषय पर जलयोद्धा के रूप में प्रसिद्ध पद्मश्री उमाशंकर पांडेय नें विस्तृत रूप से डाला प्रकाश
√ पूर्व केंद्रीय सचिव व BSI अध्यक्ष विश्वपति त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित खिचड़ी मिलन समारोह में जुटे देश की प्रमुख हस्तियां
नई दिल्ली में BSI की ओर से वार्षिक खिचड़ी मिलन समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय सचिव विश्व पति त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा रहे। तथा विशेष अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद के सांसद डॉ महेश शर्मा, हरियाणा सरकार के पर्यटन सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा,
paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, पदमश्री अनुज शर्मा, रिटायर्ड मेजर जर्नल जीडी बक्शी, हिस्ट्री ऑफ हिंदुस्तान के चेतन शर्मा,एडिशनल सॉलिसिटर भारत सरकार,भारत सरकार के पूर्व वित्त सचिव प्रोफेसर प्रजापति, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जेएस मराठा, डॉ अशोक चतुर्वेदी संगठन महामंत्री,अतुल मिश्रा ,पूर्व मंत्री सुनील बराला सहित बड़ी संख्या मे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गण, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

BSI की ओर से पर्यावरण गतिविधियों में जो कार्य किए गए हैं और भविष्य की योजनाओं के बारे में बगैर सरकार की सहायता से सामुदायिक प्रयास से जो कार्य हो रहे हैं अध्यक्ष विश्वपति त्रिवेदी ने उपस्थित सभी को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि कलराज मिश्रा तथा सांसद डॉ महेश शर्मा नें जल संरक्षण और पर्यावरण के बाबत लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।
इस अवसर पर जल्योद्धा के रूप में प्रसिद्ध पद्मश्री उमाशंकर पांडेय नें पानी बचाओ,पेड़ लगाओ जैसे विषय पर समाज की भूमिका है और हमारा क्या योगदान हो सकता है को लेकर सारगर्भित ढँग से अपनी बात रखी।