(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ फिल्म लेखक अमित गुप्ता नें प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी लड़ाई फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों का साथ है
√ लेखक की कहानी चुराने का केस देख रहे वकील सुनिल शुक्ला नें कहा कि आरोपियों के विरुद्ध सभी सबूत मजबूत हैं
राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” की स्टोरी चोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई के कंट्री क्लब में होली के दिन हुए फंक्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए फिल्म लेखक अमित गुप्ता ने कहा कि उनकी स्टोरी चुरा कर फिल्म बनाई गई और रिलीज भी कर दी गई है,जिनके खिलाफ यह केस चल रहा है वह लोग इंडस्ट्री के टॉप लेबल के ताकतवर लोग हैं।
मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है,चीटिंग हुई मेरा मानसिक उत्पीड़न किया गया, और यहां तक कि जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।
अमित गुप्ता ने कहा कि उनकी यह लड़ाई हक की है, सच्चाई की है और कहा जाता है कि सच के साथ हमेशा भगवान होते हैं। अमित गुप्ता ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन है, और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
मालूम हो कि फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” का केस सिविल कोर्ट और क्रिमिनल कोर्ट दोनों में चल रहा है।
उनके केस को आधिकारिक तौर पर देख रहे वकील सुनील शुक्ला ने बताया कि अमित गुप्ता का केस करना जायज है और उनकी तरफ से कोर्ट में दिये गये सभी सबूत मजबूत हैं। फिलहाल उन्हें उनकी सुनवाई का इंतजार है।
बता दें कि फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो”मामले में लेखक के साथ 9 निर्माताओं को दोषी माना जा रहा है। इनमें भूषण कुमार, किशन कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, राज संदलिया, विपुल डी शाह, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे और राजेश बहल शामिल हैं।