(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
गौतमबुद्धनगर में गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ एवं अन्य श्रम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर श्रमिक नेताओं ने सड़क पर उतर कर कर मांगो को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कांन्ट्रेक्ट लेबर इम्पलाईज यूनियन “सीटू” के बैनर तले आज अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दादरी यूनिट एनटीपीसी रोड धूम मानिकपुर/ बढ़पुरा ग्रेटर नोएडा पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया।
धरने को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव रामस्वारथ यूनियन के अध्यक्ष पारस रजक आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा कंपनी के समक्ष धरना जारी रहेगा।