(राजेश बैरागी)
( गौतम बुद्ध नगर)
√ CEO डॉ लोकेश एम नें अधीनस्थों से रखरखाव करने वाले संस्थानों की मांगी रिपोर्ट
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने उद्यान विभाग को ऐसे संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं जो गोल चक्कर, पार्क, चौराहों और ग्रीन बेल्ट को गोद तो ले लेते हैं परंतु उनका रखरखाव नहीं करते।
दरअसल नोएडा ग्रेटर नोएडा में हरित क्षेत्र की विशेष लोकेशंस पर अपना प्रचार करने वाले संस्थानों तथा बिल्डरों की संख्या सैकड़ों में है।अनेक संस्थान अपने सीएसआर फंड की खपत के लिए भी इस प्रकार के काम करने का दिखावा करते हैं। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम द्वारा आज सोमवार को एक बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों से ऐसे संस्थानों के द्वारा किए जा रहे रखरखाव की रिपोर्ट तलब की गई। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अधिकांश संस्थानों द्वारा रखरखाव कार्य नहीं किया जा रहा है। इसपर सीईओ ने ऐसे संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा विकसित तथा निर्धारित स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर लाभ कमाने वाले संस्थान तथा एडवरटाइजिंग एजेंसियों द्वारा प्राधिकरणों को लंबे समय से आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ऐसी ही एडवरटाइजिंग एजेंसियों से अपना करोड़ों रुपया वसूलने के लिए अदालतों में मुकदमे लड़ने पड़ रहे हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि ऐसी एडवरटाइजिंग एजेंसियों के मालिक विभिन्न नामों से कई एजेंसियां बनाकर काम करते हैं। एक एजेंसी के ब्लैक लिस्ट होने अथवा मुकदमेबाजी में फंसने पर दूसरे नाम की एजेंसी से ठेका हासिल कर लेते हैं। इस गोरखधंधे में संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ रहती है।