(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ फ़र्जी जाँच रिपोर्ट लगाने की तिकड़म भिड़ा रहे हैं जाँच में शामिल अधिकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा द्वारा एक ही व्यक्ति को तीन जांच देना ओर उसके द्वारा शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए साक्ष्यों को जांच में समिल्लित नहीं कर फर्जी जांच रिपोर्ट दोषियों के साथ गठजोड़ कर लगाने की फिराक में चर्चा का विषय लोगों में बना हुआ है।
जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा में टीचर्स द्वाराविद्यालय के अंदर रिल बनाने, कक्षा 1से 8 तक निशुल्क शिक्षा होने पर अवैध शुल्क लेने ओर नियम विरुद्ध तथा वास्तविक तथ्यों का गोपन करते हुए लिपिक पद पर मृतक आश्रित नियुक्ति प्राप्त करने की शिकायत अलग अलग शिकायतकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। उक्त सभी प्रकरण पर जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा ने डॉ रन सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल को तीनों जांच करने के लिए दी, उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपलोड की गई उक्त रिपोर्ट को सयुंक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ आरपी शर्मा ने वापिस करते हुए सही जांच करने के निर्देश दिए हैं ।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जांच अधिकारी, प्रधानाध्यापक दोषियों से मिले हुए हैं तथा सभी तथ्यो से उच्चाधिकारियों को साक्ष्यों सहित अवगत करा दिया गया है।
अब देखने वाली बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा और सयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा जांच अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है?