(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ गाज़ा पर इजराइली हमले के खिलाफ फिलिस्तीन सोलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन की पहल पर जंतर मंतर नई दिल्ली पर हुआ विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर पर फिलिस्तीन सोलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के आह्वान पर विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में विभिन्न जन संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नोएडा से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, रंजीत सिंह, रामस्वारथ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन को माकपा की राष्ट्रीय नेता सुभाषिनी अली, सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मरियम धवले, पूर्व सांसद व किसान सभा के राष्ट्रीय नेता हनान मौला, एस एफ आई नेता आयुषी घोष, सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी के नेता अनुराग सक्सेना, राजीव कुंवर सहित अनेकों नेताओं ने संबोधित किया।
पूर्व सांसद हनांन मौला नें कहा कि अमेरिका इजराइल को हथियारों की आपूर्ति बंद करने के साथ ही समझौते का पालन कराये।
अन्य वक्ताओं नें भी इजराइल के द्वारा किये जा रहे हमले की घोर निंदा की।