(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ रामजीलाल सुमन पर कारवाई के लिए डीएम को ज्ञापन देगें राजपूत सेवा समिति के सदस्य
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा महान योद्धा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान से राजपूत सेवा समिति के लोग उबल पड़े है।
इसी संदर्भ में राजपूत सेवा समिति के सदस्यों ने बुधवार को जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक कर कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद का यह बयान राजपूत समाज के साथ ही पूरे राष्ट्र का अपमान है और उन समस्त वीर लड़ाकों, योद्धाओं का अपमान है, जो मुगल अक्रांताअों से लड़े थे।
समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ राजपूत समाज के लोग कल एकजुट होकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कराएंगे।
समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कारवाई के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। उन्होंने राजपूत सेवा समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ राजपूत समाज के लोगों से आह्वान किया कि कल दिन में साढ़े दस बजे तक हर हाल में कलेक्ट्रेट परिसर में बने पत्रकार भवन पर एकत्रित हो जाए। वहां बैठक करने के बाद सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगे। समिति के सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह रत्नाकर सिंह, डाक्टर नबाब, सर्वेश सिंह व शरद सिंह ने कहा कि राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने औरंगजेब के पक्ष में संसद में बयान देकर महावीर, शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान कर रहे थे। उन्होंने सदन को कलंकित किया है। उन्हें तुरंत माफी मांगने के साथ इस्तीफा देना चाहिए।

बैठक में शशि मोहन सिंह क्षेम, प्रदीप सिंह सफायर, अजीत सिंह, शशि प्रकाश सिंह, अमर बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवींद्र नारायण सिंह, डा. राजेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, संजय सिंह विशेन, रुद्र प्रताप सिंह, डा. सौरभ सिंह, बृजेश कुमार सिंह, आनंद सिंह, देवी सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, भूपेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।