(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
कहते है शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है उन्नति की रह के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है,ताकि जीवन की ऊंचाई को छूने में तकलीफ न हो।
इसी उद्देश्य से वर्षों से काम कर रही संस्था कैप्टन राकेश पब्लिक स्कूल गांव भरनाकलां के द्वारा वार्षिक उत्सव और शिक्षा के क्षेत्र में अपने ज्ञान से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सम्मान स्वरूप पुरस्कार वितरण किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा,स्कूल के संस्थापक संजय शर्मा और राधारमण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय ने बच्चो को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल के चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा कि आज हमारे पब्लिक स्कूल को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम रखा था।
इसी श्रृंखला में हमने उन बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया ताकि वाकी बच्चों को का भी मनोबल बढ़े।
प्रथम पुरस्कार पाने बच्चे अंकुश को हमने 32 इंच की L.E.D व द्वितीय स्थान पाने वाली गुड़िया अंजलि को मिक्सर मशीन और तृतीय स्थान पाने वाले गोविंद को सीलिंग फैन और उनके मम्मी पापा को साफा और पटुका पहनाकर कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय,जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा,जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह,चेयरमैन संजय शर्मा,प्रेम शंकर शर्मा,नंदकिशोर शर्मा, राधारमन शर्मा,कपिल भारद्वाज तथा कई गांव के प्रधान उपस्थित रहे।