(उपेन्द्र राठौड़)
(जयपुर)
देश में अपनी बेबाक और निर्भीक पत्रकारिता के बूते नए प्रतिमान गढ़ने वाले पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के. विक्रम राव के निधन पर आज सिटी प्रेस क्लब के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस सभा में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं विलक्षण संगठनकर्ता विक्रम राव से जुड़ी अपनी-अपनी स्मृतियों को साझा किया।
सभा का आयोजन आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभय जोशी तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर , सत्य पारिक , आशा पटेल , देवेन्द्र शास्त्री , बाबूलाल भारती , शंकर नागर , विष्णु दत्त शर्मा , उपेन्द्र सिंह राठौड़ , अभय जोशी, आशा शर्मा , एस एन गौतम, मनवीर सिंह चुंडावत ,अमर सिंघल , अरुण झा, दिनेश अधिकारी, लोकेन्द्रसिंह ,रमाकांत गोस्वामी ने सभा में अपने उद्बोधन दिए। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।