(मुकेश शर्मा)
(ग्वालियर)
दो दिन पहले कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के चलते था मानसिक तनाव में
ग्वालियर के डबरा व्यापारी के बेटे चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन (29) ने ग्वालियर सेंट्रल जेल में आत्महत्या कर ली है। शिवम ने जेल की कंडम बैरक में साफी (टॉवेल) से फंदा बनाकर फांसी लगाई।
घटना उस समय हुई जब कैदियों को दैनिक दिनचर्या के लिए बाहर निकाला गया था और गणना के दौरान शिवम गायब मिला। कुछ देर बाद एक बंदी ने उसे फंदे पर लटका देखा। जेल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शवगृह में भिजवा दिया गया है।
बताया जाता है कि शिवम की जमानत याचिका दो दिन पहले ही खारिज हुई थी, जिसके बाद से वह तनाव में था। मृतक चिराग की गर्लफ्रेंड दृष्टि ग्रोवर, जो मामले में सह-आरोपी है, हाल ही में जमानत पर बाहर आई है।
गौरतलब है कि दो साल पहले शिवम के छोटे भाई और केस के मास्टरमाइंड अंश जादौन ने भी थाने की हवालात में आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था।
फ़िलहाल मामले की जांच बहोड़ापुर थाना पुलिस कर रही है।