★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{एसएसपी आशीष तिवारी ने किया जल पुलिस चौकी का शुभारंभ,मिर्जापुर एसपी रहते तिवारी ने खुलवाए थे जल पुलिस चौकी}

♂÷सरयू के नया घाट पर जल पुलिस चौकी का शुभारंभ एसएसपी आशीष तिवारी ने किया। श्रद्धालुओं की जान बचाने के लिए खोली गयी जल पुलिस चौकी में चार नावें तैनात की गई है, जिनमें दो पक्का घाट पर व दो कच्चा घाट पर लगाई गई है।जल पुलिस चौकी पर चार जवानो की तैनाती की गई है व बारह जवानों की और तैनाती होगी।मूर्त रूप देने के बाद जल पुलिस चौकी का औपचारिक रूप से उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करेगे।
आज एसएसपी आशीष तिवारी ने जल पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।
विदित हो कि मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत रहे आशीष तिवारी ने पहल कर खुलवाई थी जल पुलिस चौकी जिससे प्रति वर्ष दर्जनों लोगों को डूबने से बचा रही है जल पुलिस।
अब रामनगरी अयोध्या में भी एसएसपी ने त्वरित पहल कर इस नेक कार्य की शुरुआत करवाई है,जिससे कि धर्मनगरी में प्रतिदिन सैकड़ो,हजारो की सँख्या में आने वाले दर्शनार्थियों के ल जीवन रक्षा में ये जल पुलिस की व्यवस्था बेहद उपयोगी साबित होगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस क़दम की तारीफ़ रामनगरी के साथ ही दर्शनार्थियों ने भी करनी शुरू कर दी है।