★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{परिवार को दिलाया जाएगा आर्थिक सहयोग व लापरवाही बरतने वाले पर कराई जाएगी एफआईआर=अधीक्षण अभियंता}
♂÷गोसाईगंज थाना क्षेत्र में विद्युत् विभाग की बड़ी लापरवाही से एक विधुतकर्मी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सफ्फुल्लागंज में संविदाकर्मी राकेश निषाद 11 हज़ार की लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आ जाने से मौत के मुँह में समा गया ये हादसा शटडाउन के बावजूद लाइन चालू कर दिए जाने के8 वजह से हुई। पहले भी विभाग की लापरवाही के चलते कई लोगों की जा चुकी है जान। मृतक गोसाईंगंज के सैदपुर गांव का निवासी था।
घटना के बाबत अधीक्षण अभियंता ने कहा कि परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले पर होगी एफआईआर और विभागीय कार्यवाही।