(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ अधिकाधिक पौधों को लगाने के साथ ही उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है:रविंद्र मांदड़
√ धरा का श्रृंगार हैं पेड़ पौधें:ओमप्रकाश सिंह
√ कारगिल विजय दिवस के २५ वर्ष पूर्ण होने पर राजपूत सेवा समिति ने महाराणा प्रताप पार्क में किया वृक्षारोपण
जिस तरह से सैनिकों के बिना देश की रक्षा की कल्पना नही की जा सकती उसी प्रकार से पेड़ों के बिना जीवन की भी कल्पना नही की जा सकती है क्योंकि पर्यावरण और मानव जाति का संबंध अनादि काल से है।

उक्त विचार आज महाराणा प्रताप उद्यान में पौधरोपण के पश्चात महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री और जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने व्यक्त किया।
जौनपुर शहर के कलीचाबाद तिराहे पर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में कारगिल दिवस के २५ वर्ष पूर्ण होने पर देश के बलिदानी सैनिकों की स्मृति में वृहद पैमाने पर आज पौधरोपण किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने कहा कि अधिकाधिक पौधरोपण करना प्रत्येक की जिम्मेदारी है।
यूपी बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पेड़ धरा का श्रृंगार है हम सबको अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराष्टृ के पूर्व गृह राज्यमंत्री,जिलाधिकारी के अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,यूपी भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंहने सामूहिक रूप से पौधरोपण किया।
इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, प्रदीप सिंह सफायर, रविन्द्र प्रताप सिंह, डा. नवाब, रत्नाकर सिंह, शशिकांत सिंह, शशि सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अतीज सिंह, डा. विकास सिंह, विनय सिंह, रजनीश सिंह, राहुल सिंह,अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार,सर्वेश सिंह, डी एफ ओ आदि मौजूद रहे।