★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में श्रीमद्भागवत भागवत कथा के 5वें दिन आचार्य नें विभिन्न प्रसंगों को सुना स्रोताओं को किया भावविभोर
♂÷लखनऊ के श्री कृष्ण भक्ति भागवत कथा धाम जानकीपुरम विस्तार में भागवत कथा के आज पांचवे दिन कथावाचक आचार्य मनीष तिवारी जी ने श्रीमद्भागवत के विभिन्न प्रसंगों के जरिए श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। आचार्य जी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को संसार के लिए सुखदायी और जग कल्याणकारी बताया।
उन्होंने कहा कि कलियुग में कथा श्रवण से ही लोक-परलोक को सुधारा जा सकता है। भगवान श्रीकृष्ण ने ज्ञान, भक्ति और कर्म के माध्यम से मानवता को जीवन जीने सीख दी। अपनी बाल लीलाओं से सखाओं को सुख देते हुए दुष्टों का संहार किया।
आचार्य जी ने बाबा नंद जी के भाग्य को सराहते हुए यशोदा जी के वात्सल्य का वर्णन कर जगत में मां-पुत्र के अलौकिक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में टूटते- बिखरते सामाजिकता और परिवार को श्रीकृष्ण के आदर्श ही बचा सकते हैं। आचार्य मनीष तिवारी ने अपने सुरीले कंठों से जन्मोत्सव के गीतों के जरिए श्रोताओ को आह्लादित कर दिया।