(मुकेश शर्मा)
(ग्वालियर)
√ एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश मौके पर पहुँचे तहसील दार नें काबिज लोगो से तय समय में दस्तावेज पेश करने को कहा
दबोह में भू माफिया द्वारा बेशकीमती सरकारी जमीन को कूटरचित तरीके से बेचने के मामले के संज्ञान में आते ही प्रशासन सख़्त हो उठा है।
इस संदर्भ में एसडीएम लहार को शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि दबोह नगर पालिका क्षेत्र में स्थित शासकीय दो बीघा बेशकीमती रकबा कुछ माफियाओं के द्वारा लोगों से अवैध कब्जा कर बाकी लोगों को नोटरियों के माध्यम से अवैध विक्रय की गई है।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा को जांच के निर्देश दिए हैं।
तहसीलदार लहार ने मौके पर पहुंचकर शासकीय सर्वे क्रमांक 240 की जांच की । सारा एप्लीकेशन के माध्यम से मौके पर ही रकबे का मिलान किया गया,मिलान करने पर शासकीय रकबे की सीमा के अंदर10 – 11 अवैध संरचनाओं को अलग-अलग अतिक्रमणकारियों ने बनाकर उन पर टीन सेड डाल रखी हैं। एक अतिक्रामक के द्वारा लगभग 50× 50 के प्लाट में बाउंड्री करके कमरा बना लिए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अवैध नोटिरयां करवाई गई हैं।
तहसीलदार ने जब मौके पर जानकारी ली तो पता चला कि खरीदने वालों को जो नोटरी के जरिये भू माफियाओं नें सरकारी जमीन बेच दी गई है।
तहसीलदार अवैध रूप से कराई गई सरकारी भूमि की नोटरियों की जानकारी जुटा रहे हैं।
एसडीएम ने कहा कि जालसाजी करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी ।
नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा ने सभी अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वह किस आधार पर सरकारी भूमि पर काबिज हुए हैं इसके दस्तावेज प्रस्तुत करें, ना प्रस्तुत करने की स्थिति में सरकारी भूमि से बेदखली की कार्रवाई करते हुए सभी अवैध संरचनाओं को तोड़ा जाएगा ।