★आलोक तिवारी★
★मथुरा★
मंडलायुक्त माहेश्वरी की अध्यक्षता में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण तथा उ. प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
कमिश्नर नें जन्माष्टमी पर्व से पूर्व सर्वे कार्य पूर्ण कर उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्माणदायी संस्थाओं के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने, प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, ससमय पूर्ण करने, कार्य में लापरवाही पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने के दिए निर्देश
♂÷ मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्याक्ष शैलजाकान्त मिश्र की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण, ब्रजतीर्थ विकास परिषद व अन्य एजेन्सियों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने अवगत कराया कि बरसाना एवं जैंत में टीएफसी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है तथा नन्दगांव में टीएफसी बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। जिस पर मण्डलायुक्त ने जानकारी ली कि जनपद में कितने टीएफसी संचालित हैं, जिस पर सीईओ ने बताया कि जनपद में एक टीएफसी वृन्दावन में संचालित है तथा अन्य तीन टीएफसी शीघ्र बनाये जायेंगे।
मण्डलायुक्त ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग की जानकारी ली और निर्देश दिये कि पौराणिक मार्ग को चौड़ा करते हुए सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उत्तर प्रदेश में लगभग 136 किमी मार्ग ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का पड़ता है, जिसमें लगभग 111 मथुरा तथा 25 किमी अलीगढ़ में पड़ता है। चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में सड़क का चौड़ीकरण, कच्चे मार्ग को विकसित करनें, इंटरलाॅकिंग, शौचालय, पेयजल, शरणार्थी गृह आदि की सुविधायें होंगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त कार्य का सर्वे करवाने की डिमाण्ड तत्काल मुख्यालय को प्रेषित करें और मण्डलायुक्त कार्यालय को सूचित करें।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि विश्राम घाट को प्रथम चरण में विकसित किया जाये और कल्चरल साइट के रूप में बनाया जाये। जहां पर आरती, अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाये। बैठक में राल गौशाला में मेडिकल केन्द्र बनाने पर चर्चा की गई, जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रस्ताव बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि पीपीटी माॅडल पर विकसित किये जा रहे चार आतिथ्य गृहों को शीघ्र संचालित कराया जाये, जिसमें राही पर्यटक बल्देव, गोकुल राही रेस्टोरेंट मसानी, सिविल लाईन्स राही पर्यटक तथा राही पर्यटक राधाकुण्ड सम्मिलित हैं।
बैठक में बताया गया कि मल्टीलेबल कार पार्किंग जन्मस्थान के सामने तथा पानी गांव तिराहा के पास प्रस्तावित हैं, जिसको लेकर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त कार्यों के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्यों में तेजी लायें तथा एक हफ्ते में भूमि अधिग्रहण कार्यवाही की प्रगति से अवगत करायें। मंडलायुक्त ने छटीकरा पर वन विभाग की जमीन पर प्रस्तावित पार्किंग बनाने हेतु प्रस्ताव बनाये जाने और वन विभाग की सभी प्रकार की अनुमतियों की कार्यवाही में तेजी लाए जाने को निर्देशित किया। जिन स्थानों पर पार्किंग हेतु जगह उपलब्ध है वहां पर पार्किंग करायी जाये और यह कार्य जन्माष्टमी से पूर्व कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मण्डलायुक्त के समक्ष एनएचएआई अनुभाग ने रोप वे के चार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। रेलवे ने मथुरा वृन्दावन रेल कनेक्ट के कार्य में आ रही समस्याओं को रखा, जिसमें क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, ड्रोन सर्वे, क्राॅसिंग बनाने तथा माइनिंग की अनुमतियों को रखा। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि रेलवे के कार्य इस प्रकार किये जायें कि आम जनमानस को असुविधा न हो, रेल मार्ग को इस प्रकार विकसित किया जाये कि श्रद्धालुओं को आने जाने में कम समय लगे तथा रेलगाड़ी की फ्रीक्वेंसी बढ़ायें। जिलाधिकारी, डीएफओ एवं रेलवे के अधिकारी बैठक कर समन्वय से सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करें।
मण्डलायुक्त ने इलेक्ट्रॉनिक मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत स्मार्ट पार्किंग के प्रस्ताव को लागू करने के निर्देश दिये, जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग में उपलब्ध स्थान, किस पार्किंग में कितनी जगह है, आदि सुविधाओं से लाभान्वित करेगी। सीईओ को निर्देश दिये कि उक्त एजेन्सी के साथ बैठक कर शीघ्र प्रस्ताव पर कार्य करें। वृन्दावन एवं प्रमुख मन्दिरों पर आने जाने वाले पर्यटक एवं गाडियों की संख्या को संकलित करने हेतु दिये गये प्रेजेंटेशन को देखा तथा निर्देश दिये कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जन्माष्टमी से पूर्व उक्त एजेन्सी श्री बांके बिहारी जी मन्दिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को संकलित/हैडकाउन्टिंग की संख्या का सर्वे करें एवं वृन्दावन में आने वाली गाडियों की संख्या का सर्वे करें।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सेतु निगम, लोक निर्माण, सीएण्डडीएस, जल निगम, सीडको, एनएचएआई आदि विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सीएण्डडीएस के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा किये जा रहे कार्य ससमय पूर्ण नहीं होते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सीएण्डडीएस द्वारा निर्माण एजेन्सियों को दिये गये कार्यों में लापरवाही पायी जाती है, तो निर्माण एजेन्सी को ब्लैकलिस्टेड किया जाये और कांट्रेक्टर पर कार्यवाही की जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी प्रकार के निर्माणाधीन सड़क मार्गों के कार्यों में तेजी लायी जाये।
मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में बहुत सारे चल रहे प्रोजेक्ट के विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करें और सभी प्रोजेक्टों को संकलित करते हुए प्रोजेक्ट का विवरण, लागत, समय सीमा तथा वर्तमान स्थिति आदि का विवरण प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह भूमि अधिग्रहण के संबंध में बैठक करें तथा सभी प्रकार के भूमि अधिग्रहण मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करें। लोक निर्माण, नगर निगम, एमवीडीए, एनएचएआई, बीटीवीपी आदि द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य की मैपिंग करायें तथा रोड़ मैपिंग उनके समक्ष प्रस्तुत करें। जनपद में निकास एवं प्रवेश मार्गों को माॅडल रोड़ के रूप में विकसित करें। मार्गों पर लाईट, फसाड़, बाॅल पेन्टिंग, प्लांटेशन, स्टैच्यू आदि कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को लगे कि वे जनपद मथुरा में आ गये हैं। प्रमुख मन्दिरों में जाने वाले मार्गों पर संबंधित मन्दिर के पौराणिक कहानियों को बाॅल पेन्टिंग के रूप में दर्शाया जाये।
सभी प्रकार के पेडिंग प्रोजेक्ट, प्रस्तावित प्रोजेक्ट, पाइप लाइन प्रोजेक्ट आदि का डाटा उनके समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उक्त के संबंध में आवश्यक कार्यवाही राज्य एवं केन्द्र सरकार की जा सके। जन्माष्टमी से पूर्व सभी प्रकार की संभावित पार्किंगों को संचालित किया जाये। एक ऐप विकसित किया जाये, जिसमें ब्रजधरोवर की सभी ऐतिहासिक भवनों, नये कार्यों, मन्दिरों, ओएटी, नये विकसित पार्क, सरोवर, समाधि आदि की जानकारी दी जाये। सर्वप्रथम विश्राम घाट को विकसित किया जाये, जहां पर नियमित रूप से सांस्कृति एवं आरती की जाये। जनपद में बने सभी ओएटी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से किये जायें और रोस्टर बनाकर निरंतर पालन किया जाये। जनपद में फेमस फूड पाॅइंट विकसित किया जाये, जहां पर जनपद के विभिन्न प्रकार के प्रसिद्ध व्यंजनों, भोजन, प्रसाद आदि की व्यवस्था हो।
बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किये। श्री बांके बिहारी जी मन्दिर की व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी, बीसी, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों से जानकारी ली। मन्दिर के प्रवेश एवं निकास द्वारा का बारीकी से निरीक्षण किया। मन्दिर के आस पास विभिन्न गलियों का अवलोकन किया तथा सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीईओ नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।