(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ 25 सदस्यीय किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गौतमबुद्ध नगर के भूमि अधिग्रहण प्रभावित किसानों के संबंध में मेरठ मंडलायुक्त से मिल बताई मांग
आज गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद का २५ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा और सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में मेरठ के मंडलायुक्त से मिल किसानों की लंबे अरसे से की जा रही माँग पर चर्चा की।
जिस पर कमिश्नर नें उनकी मांग पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कमिश्नर को अवगत कराया की ढाई लाख किसानों के साथ गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों में छल किया है।
उन्हें 10% आबादी प्लाट दिया जाना था जिसे पिछले 13 वर्षों से नहीं दिया गया है ,वर्ष 2011 में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सभी समान रूप से प्रभावित किसानों को 10% आबादी प्लाट देने की सिफारिश की थी परंतु प्राधिकरणों ने आज तक सिफारिश को लागू नहीं किया है। किसान नेता ने कहा जबकि कमेटी की पहली सिफारिश के अनुसार अतिरिक्त मुआवजा का वितरण कर दिया गया है किन्तु 10% प्लाट नहीं मिलने से किसानों में भारी रोष है।
जिसके कारण किसानों ने पिछले वर्ष लगातार आंदोलन किया,किसानों पर लाठीचार्ज जेल भेजने की कार्रवाइयों की गई,किसानों ने दिल्ली कूच किया, जिसके परिणाम में उक्त हाई पॉवर कमेटी का गठन किया गया है।
सुखबीर खलीफा ने कहा कि आयुक्त को अवगत कराया गया है कि यदि कमेटी द्वारा 10% की सिफारिश सरकार को नहीं की गई तो किसान बड़े पैमाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जयप्रकाश आर्य ने कहा कि किसान मरने मिटने को तैयार है लेकिन अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे।
किसान सभा के महासचिव जगदबीर नंबरदार ने कहा कि इसी महीने कमेटी की सिफारिशें सरकार को दाखिल की जानी है, इसलिए किसान कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों से मुलाकात कर किसानों के 10% प्लाट की मांग की गंभीरता को बताया है। गबरी मुखिया ने कहा कि नए कानून को गौतम बुद्ध नगर में लागू नहीं किया गया है इस बारे में भी कमेटी को सिफारिश करनी है।
मंडलायुक्त ने किसान नेताओं को भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं के संबंध में किसानों के पक्ष में सरकार को सिफारिश करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में अजब सिंह भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, प्रवीण चौहान, उदल आर्य, जयप्रकाश आर्य, गबरी मुखिया, सुरेश यादव विजय यादव जगबीर नंबरदार संदीप भाटी नितिन चौहान सुरेंद्र पाल सिंह निशांत रावल सुधीर रावल, अजब सिंह नेताजी धर्मेंद्र एडवोकेट उपस्थित रहे।