(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ वक्ताओं नें कहा नाटो सहित सभी सैन्य गठबंधन हो खत्म और परमाणु हथियारों को किया जाए खात्मा
√ १३३ देशों में कार्यरत WFTU नें विश्वव्यापी युद्ध विरोधी कार्रवाई दिवस पर दिल्ली के जंतर मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन
आज रविवार को 133 देशों के 10 करोड़ से अधिक श्रमिकों के प्रतिनिधित्वकारी विश्व संगठन, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रैड यूनियन के युद्ध विरोधी, साम्राज्यवाद विरोधी और विश्व शान्ति के लिए, विश्व कार्यवाई दिवस पर जंतर मंतर नई दिल्ली में विरोध सभा संपन्न हुई जिसमें दिल्ली के सभी क्षेत्रों के श्रमिक इसमें शामिल हुए।

विरोध सभा को AITUC से भालचंद्र कानगो, CITU से तपन सेन, AIUTUC से आरके शर्मा, AICCTU से संतोष राय और UTUC से नाज़िम ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने नाटो द्वारा अपने सैन्य बजट में 12 प्रतिशत की वृद्धि की घोर अलोचना की जिससे नाटो की वर्षों से चली आ रही युद्ध उन्माद की प्रवृत्ति और भी तेज़ हुई है। वक्ताओं ने मांग की सैन्य व्यय में वृद्धि और साम्राज्यवादी आक्रमण व दबिश बंद हो, नाटो सहित सभी सैन्य गंठबंधन खत्म हो, परमाणु हथियारों का पूर्ण खात्मा हो। इसके अलावा मध्य पूर्व में शांति को सुरक्षित और मजबूत करने के लिए, 1967 की सीमा के आधार पर स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य स्थापित हो ।
WFTU के आहवान पर सपूंर्ण विश्व में आयोजित, विश्व कार्रवाई दिवस में आयोजित तमाम कार्यक्रमों के रूप में जंतर मंतर दिल्ली पर भी वक्ताओं ने सभी देशों की स्वंतत्रता का पूर्ण सम्मान, स्थाई अन्तर्राष्ट्रीय शांति के लिए साम्राज्यवादी हस्तक्षेपों को बंद करने, और मानव द्वारा मानव के शोषण से मुक्त समाज के लिए व्यापक और संशक्त आंदोलन का आह्वान किया।