(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ किसी भी बोर्ड की हिम्मत नही कि सिद्धि विनायक मन्दिर के खिलाफ़ साजिश कर सके- आचार्य पवन त्रिपाठी
हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विश्व भर में बसे सनातनी गणेश भक्तों के आस्था के केंद्र दादर में स्थित प्राचीन गणपति सिद्धि विनायक मन्दिर को वक़्फ़ बोर्ड द्वारा अपनी जमीन पर बताये जाने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

इस पर सिद्धि विनायक मन्दिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने वक़्फ़ बोर्ड पर तीखा हमला बोला है।
कोषाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया भर के सनातनी हिंदू गणेश भक्तों के आस्था के केंद्र गणपति सिद्धि विनायक मन्दिर को वक़्फ़ बोर्ड अपनी संपत्ति बता कर लोगों की आस्था पर प्रहार कर रहा है।
उन्हे बता देना चाहता हूँ कि किसी भी बोर्ड की हिम्मत नहीं है कि सिद्धि विनायक मन्दिर के खिलाफ़ साजिश सफ़ल बना सके।
मालूम हो कि आये दिन वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा देश भर में सरकारी संपतियों के साथ ही मंदिरो, किसानों के खेतों, गाव के गाव को वक़्फ़ बोर्ड की संपतियों में शामिल कर ले रही हैं जिससे कि पूरे देश में वक़्फ़ बोर्ड की की कार्यप्रणाली पर लोगों में आक्रोश उत्पन्न होते जा रहा है।
महाराष्ट्र और झारखंड उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कुछ सीटों पर होने जा रहे चुनाव में बीजेपी ने वक़्फ़ बोर्ड को एक बड़ा मुद्दा बना डाला है।