★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मोड़ी@9 कार्यक्रम के तहत कई हस्तियों से मुलाकात, सम्वाद के बाद बीजेपी कार्यालय पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
♂÷कल गुरुवार यानी एक जून से भारतीय जनता पार्टी पूरी ताक़त के साथ देशभर में मोदी सरकार के विकास कार्यो को जोर शोर से लोगों तक पहुँचाने के अभियान में जुटने जा रही है।
लगातार दो कार्यकाल से देश की सत्ता सम्भाल रहे अपने तुरुप के इक्के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के द्वारा किये गए विकास कार्यों को लोंगो तक प्रचारित करने में ताकत लगाने जा रही बीजेपी इस दौरान 9 वर्षो के दौरान अपनी सरकार व पूर्ववर्ती सरकार की बीच तुलना कर लोगों के मनमस्तिष्क में बैठने के हर उपाय अमल में लाएगी।
कल गुरुवार को केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर मुम्बई आकर मोदी सरकार के 9 वर्षो में किये गए विकास कार्यो का बखान करेंगे और साथ ही कई तय कार्यक्रम के तहत दर्शन-पूजन,हस्तियों से सम्वाद व प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
मालूम हो कि इस प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी ने Modi@9 के नाम से टीम गठित की है।जिसके संयोजक एमएलसी प्रवीण दरेकर व सह संयोजक पूर्व गृहराज्यमन्त्री व बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश प्रभारी कृपाशंकर सिंह बनाये गए हैं।
इसी क्रम में अभी परसो केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मुम्बई आकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े समेत तमाम दिग्गजों के साथ मोदी सरकार की अनेक जनकल्याकारी योजनाओं से देशवासियों को हो रहे लाभ व आगामी प्लान के रोडमैप को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामने रखा था।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तय कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सुबह 9 से 10 बजे दादर स्थितिजगप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन-पूजन,10 से 12 बजे सुप्रसिद्ध वास्तुशास्त्री शशि प्रभु(सिद्धिविनायक),पद्मजा फेनाणी(संगीतकार),जॉय चक्रवर्ती(CEO हिन्दुजा हॉस्पिटल,भक्ति पार्क, वडाला) व माटुंगा में बकुल शहा काम्प्लेक्स में व्यापारी सम्वाद व दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दादर स्थिति भाजपा कार्यालय में लोगों के साथ भोजन करेंगे।
इसके पश्चात 4 बजे नरीमन पॉइन्ट स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार की 9 वर्षो की उपलब्धियों को गिनाएंगे।