(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ दिल्ली निवासी भक्त ने बेटे की शादी करने के लिए पहुँचा था मन्दिर,बाद में होटल में हुआ विवाह
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में राधा रानी मंदिर में भव्य सजावट के बीच दिल्ली का भक्त अपने पुत्र की शादी कराने पहुंच गया। मंदिर में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल साइट जंग का अखाड़ा बन गई। वहीं रिसीवर समिति ने वीडियो देखते ही मंदिर में हो रही शादी को रुकवा दिया तो इसके बाद भक्त ने अपने पुत्र की शादी स्थानीय होटल में की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के शालीमार निवासी राधारानी भक्त राजेश ने अपने पुत्र पारस की शादी सूरत निवासी युवती एकता से तय की थी। निर्णय लिया कि वह अपने बेटे की शादी राधारानी मन्दिर में करेंगे।अभिभावक वर-वधू को लेकर राधा रानी मन्दिर में पहुंच गए। मंदिर के परिसर में दूल्हा-दुल्हन को कुर्सी पर बैठकर वरमाला डालने की रस्म ,मंत्रोच्चारण की बीच शुरू की तभी किसी ने मंदिर में हो रही इस शादी का वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मंदिर में शादी की वीडियो तेजी से वायरल होने से लोगों में सेवायतों के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा। मंदिर में शादी किये जाने की जानकारी मंदिर की रिसीवर प्रबन्ध समिति को हुई तो रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डों को तुरंत शादी रोकने को कहा। सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर में हो रही इस शादी को तुरंत रोकवा दिया, उसके बाद यह विवाह स्थानीय होटल में संपन्न हुई।
इस दौरान लोग सोशल मीडिया पर सेवायतों के खिलाफ मुखर होकर अपनी-अपनी भड़ास निकालने लगे। मंदिर रिसीवर कमेटी के सदस्य सुशील ने बताया ये लोग मंदिर के दर्शनों के दौरान शादी करने पहुंचे थे। अब भविष्य में मंदिर रिसीवर समिति ऐसे किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं देगी,ऐसे कार्यक्रम मंदिर परिसर में नहीं होने दिए जाएंगे।